लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं. मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने किसानों की जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को किसानों के विकास से परेशानी हो रही है और अन्नदाता को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि कुछ लोग किसान आंदोलन के सहारे देश को अस्थिर करना चाह रहे हैं.


भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जा रहे हैं. किसानों को गन्ने का भुगतान हो रहा है, उनके खाते में पैसा जा रहा है. किसानों के लिए फसल बीमा योजना के साथ कई कार्यक्रम आज चल रहे हैं. सीएम ने कहा कि ''किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है. किसान भाईयों के कंधों पर बंदूक रखकर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया जा रहा है. ये स्वीकार्य नहीं हो सकता है.''





किसान आंदोलन की आड़ में साजिश
सीएम ने कहा कि ये वही लोग हैं जो भारत से नफरत करते हैं और किसान आंदोलन की आड़ में एक बार फिर साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री का फोकस सिर्फ गरीब और किसान पर ही है. कुछ लोग इसलिए परेशान होकर साजिश रच रहे हैं क्योंकि कश्मीर से धारा 370 हट गई. अयोध्या में राम मंदिर का समाधान हो गया. किसानों के हक को हड़पने वाले बिचौलियों की कमाई बंद हो गई. आंदोलन के नाम पर किसानों को गुमराह कर रहे हैं.



ये भी पढ़ें:



यूपी: लखनऊ पहुंचे कोरोना वैक्सीन को रखने वाले खास रेफ्रीजिरेटर, कब और कैसे होगा वैक्सीनेशन पढ़ें ये खास रिपोर्ट


इटावा: लॉयन सफारी में शेरनी जेसिका ने दिया दो शावकों को जन्म, पार्क में खुशी का माहौल