UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी दिनों में पवित्र श्रावण मास, परंपरागत कांवड़ यात्रा, नाग पंचमी, रक्षाबंधन, बकरीद, मुहर्रम आदि पर्व मनाए जाएंगे. प्रत्येक पर्व शांति और सौहार्द के बीच संपन्न हों, इसके लिए स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत सभी प्रयास किए जाएं. कांवड़ शिविर के स्थान पहले से चिह्नित हों, ताकि आवागमन बाधित न हो. इसके साथ ही योगी सरकार धार्मिक यात्राओं में हथियार प्रदर्शन पर भी सख्त है और इसके लिए उन्होंने निर्देश भी जारी किए हैं.


धार्मिक यात्राओं में हथियार प्रदर्शन को लेकर सीएम योगी ने कहा है कि धार्मिक यात्राओं/जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए. ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हों. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए. हर दिन सायं काल पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे. पीआरवी 112 एक्टिव रहे, अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता से निपटा जाए. वहीं सीएम योगी ने कहा कि ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, पर्व-त्योहारों के मध्य बिजली आपूर्ति सुचारु रखी जाए. अनावश्यक कटौती की शिकायत न आए. कांवड़ यात्रा के मार्ग पर जर्जर बिजली के खंभे, झूलते-लटकते बिजली के तार आदि का प्रबंधन समय से कर लिए जाएं.


खुले में मांस बिक्री पर भी रहेगी रोक


सीएम योगी ने साफ निर्देश दिया है कि पवित्र श्रावण मास में श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की खरीद-बिक्री न हो. मार्ग पर पेयजल की व्यवस्था भी कराई जाए. जहां खाद्य शिविर लगाए जाएं, वहां खाद्य सामग्री गुणवत्ता की टीम जांच जरूर करें. कांवड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह हेल्थ पोस्ट स्थापित किए जाएं. धर्मांतरण को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अवैध धर्मांतरण के सिंडिकेट का सफाया किया जाना आवश्यक है. सभी जनपदों में इससे संबंधित हर छोटी से छोटी सूचना को पूरी गंभीरता से लिया जाए. अवैध धर्मांतरण के खिलाफ तत्परता से कार्रवाई की जाए. 


Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत, यूपी के टूंडला के पास हादसा