लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। राज्यों ने इससे बचाव के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार भी इस दिशा में कई बड़े कदम उठा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि अब तक 23 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें 9 लोग ठीक हो चुके हैं।


सीएम योगी ने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री द्वारा बुलाए गए 'जनता कर्फ्यू' का पालन करना चाहिए। राज्य की सभी मेट्रो रेल, राज्य और सिटी बस सेवाएं कल रविवार को बंद रहेंगी। सीएम योगी ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घरों के अंदर ही रहें। सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि हमारे पास आवश्यक वस्तुओं और दवाओं का पर्याप्त स्टॉक है। अनावश्यक रूप से सामान खरीदने के लिए दुकानों पर न जाएं और जमाखोरी से बचें।



सीएम ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार हर प्रकार से लोगों की मदद कर रही है। राज्य के मजदूरों को भत्ते के रूप में एक हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, '15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए 1000 रुपये की राशि दी जाएगी।'





सीएम योगी ने कहा कि, 'प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इस वायरस से घबराने की नहीं, चुनौतियों से लड़ने की जरूरत है।' सीएम ने कहा सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है और कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि मजदूरों, ठेला लगाने वालों आदि को तत्काल राशन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।



योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के बीपीएल परिवारों को 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल सरकार मुफ्त में देगी। पीडीएस केंद्रों से ये लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि किसी भी चीज की कमी राज्य में नहीं है। लोग खाने-पीने की वस्तुओं को खरीद क जमा न करें। किसी भी चीज की कमी नहीं है।