(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुपकार को लेकर सीएम योगी का निशाना, कहा- विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा देती है कांग्रेस
योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस को 'गुपकार गैंग' के साथ संबंध में अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए.
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस पर कश्मीर मुद्दे को लेकर निशाना साधा है. योगी ने गुपकार के बहाने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 'गुपकार गैंग' के साथ संबंध में अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए. योगी ने कहा, "गुपकार गैंग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और कांग्रेस नेतृत्व को बताना चाहिए कि क्या वह इसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं."
"विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा देती है कांग्रेस" उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस हमेशा राष्ट्रीय संप्रभुता को लेकर समझौता करती है और विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा देती है. कांग्रेस ने कभी भी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की अवधारणा का समर्थन नहीं किया. अनुच्छेद 370 विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया था."
Presence of J&K Congress leaders in Gupkar meetings prove that Congress leaders say something in Delhi & do something else in Kashmir. Congress leadership needs to clear party's stand on Gupkar alliance. Country wants clarity from Congress on Article 370: UP CM Yogi Adityanath https://t.co/vL6jSXZHp2 pic.twitter.com/9acxgl4ndk
— ANI UP (@ANINewsUP) November 19, 2020
योगी ने आगे कहा कि वे उसी भाषा में बात कर रहे हैं, जिस भाषा में 'फ्रस्ट्रेटेड' धार्मिक नेता बात कर रहे हैं. ये नेता चाहते हैं कि कश्मीर में अन्य देश मदद करें. कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह उनका भी आधिकारिक पक्ष है.
ये भी पढ़ें: