लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस पर कश्मीर मुद्दे को लेकर निशाना साधा है. योगी ने गुपकार के बहाने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 'गुपकार गैंग' के साथ संबंध में अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए. योगी ने कहा, "गुपकार गैंग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और कांग्रेस नेतृत्व को बताना चाहिए कि क्या वह इसका पूरी तरह से समर्थन करते हैं."


"विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा देती है कांग्रेस"
उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस हमेशा राष्ट्रीय संप्रभुता को लेकर समझौता करती है और विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा देती है. कांग्रेस ने कभी भी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की अवधारणा का समर्थन नहीं किया. अनुच्छेद 370 विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया था."





योगी ने आगे कहा कि वे उसी भाषा में बात कर रहे हैं, जिस भाषा में 'फ्रस्ट्रेटेड' धार्मिक नेता बात कर रहे हैं. ये नेता चाहते हैं कि कश्मीर में अन्य देश मदद करें. कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह उनका भी आधिकारिक पक्ष है.


ये भी पढ़ें:



यूपी: लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी कार्यक्रम में बोले सीएम योगी, 'हर संस्थान को ODOP से जोड़ना होगा'


यूपी: बच्चों का यौन शोषण करने वाले हैवान इंजीनियर के घर से मिली 8 पेन ड्राइव, 100 वीडियो व 600 से ज्यादा तस्वीरें