लखनऊ: विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमने बेड की संख्या बढ़ाकर डेढ़ लाख तक की. वहीं, पीपीई किट घोटाले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि यह आरोप लगाया जा सकता है लेकिन यह पाप होगा.
आरोपों पर सीएम ने दिया जवाब
सीएम योगी ने कहा, '' पीपीई किट भारत सरकार की तरफ से भेजा जाता है. उसकी भी हम जांच करवाते हैं, फिर इसे आगे बढ़ाते हैं.'' साथ ही पल्स ऑक्सिमीटर का जिक्र करते हुए बिना नाम लिये राहुल गांधी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाली एक पार्टी के सदस्य ने यहां पर आकर आरोप लगाए थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि, पहले इसकी कीमत 5 हजार से 15 हजार तक था बाद में इसे हम 250 रुपये तक लेकर आए.
हेल्थ सेक्टर में किया काम
सीएम योगी ने कहा, '' हमें जो पैसे मिले थे उससे हेल्थ सेक्टर में काम किया. पहले हमें नहीं मालूम था कि कितने दिन लॉकडाउन चलेगा, पलायन इतनी बड़ी संख्या में होगा, इसके लिए पहले से कोई तैयार नहीं था.'' विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि महत्वपूर्ण यह कि जो भत्ता दिया जा रहा है वह कितना है. डूबते को तिनके का सहारा होता है. संगठित क्षेत्र के लेबर को दो बार पैसा और असंगठित क्षेत्र के लेबर को एक बार पैसा दिया गया. मुफ्त में राशन दिया गया.
लॉकडाउन में बच्चों को उनके घर पहुंचाया
सीएम योगी ने कहा कि, राजस्थान सरकार से कहा कि कोटा के बच्चों को पहुंचा दें. हमने अपनी बसों के जरिये कोटा, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया. लॉकडाउन शुरू होते ही दिल्ली सरकार ने यूपी के लोगों का बिजली पानी का कनेक्शन काट दिया.
ये भी पढ़ें.
मेरठ: कुख्यात बदन सिंह बद्दो के बंगले की जमीन जब्त, प्रशासन के कब्जे में करोड़ों का मलबा