Chitrakoot News : विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार चित्रकूट पहुंचेंगे CM योगी, इस दौरे की यह है खास वजह
सीएम योगी आदित्यनाथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने चित्रकूट पहुंच रहे हैं. यहां वह योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात कर उन्हें सर्टिफिकेट सौंपेंगे.
CM Yogi In Chitrakoot: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Elections 2022) जीतने के बाद पहली बार चित्रकूट (Chitrakoot) दौरे पर आए हैं. चित्रकूट में सीएम योगी आदित्यनाथ वृहद वृक्षारोपण (Plantation) कार्यक्रम के तहत पौधा लगाएंगे और प्रदेश में वृक्षारोपण जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर चित्रकूट प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है.
चित्रकूट में लगाए जाएंगे 69 लाख पौधे
कार्यक्रम मानिकपुर तहसील के सेहरिन गांव में आयोजित होगा जहां वन विभाग (Forest Department) की तरफ से प्रदेश भर में चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सीएम योगी पौधा लगाएंगे. इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने हैं जिसका शुभारंभ सीएम योगी चित्रकूट से करेंगे. इस स्थान पर प्रशासन का 20 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य है जबकि जनपद में करीब 69 लाख पौधे रोपे जाने हैं. उल्लेखनीय है कि आज पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसमें 35 करोड़ पौधा लगाकर रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ में पौधा लगाएंगी.
योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट बांटेंगे सीएम
एडीजी प्रेम प्रकाश ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि पुख्ता इंतजाम किए हैं. सीएम योगी हेलीकॉप्टर से चित्रकूट के सहरिन गांव पहुंचेंगे. वहां वह सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट बांटेंगे. फिलहाल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.