Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा में सिटी स्टेशन रोड स्थित धर्म शाला में भीषण हादसा हुआ है. धर्म शाला में चल रहे खुदाई कार्य के चलते आज सुबह मकान गिरके ढेर हो गए. वहीं मकान में सो रहे लोग उसके नीचे दबे गए हैं. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा दबे हुए लोगों को निकलने का प्रयास जारी है. वहीं मुख्यमंत्री योगी ने जनपद आगरा में हुए हादसे का लिया संज्ञान और मौके पर जिलाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रवाना करने के निर्देश दिए.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद आगरा में खुदाई के दौरान हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के कराए जाने का निर्देश दिया. अधिकारियों की टीमों को मौके पर जाकर घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस और एंबुलेंस को कई कॉल करने के बाद भी बहुत देर तक घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी.






हादसे में तीन लोग घायल- एडीएम
वहीं पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली की आगरा में सिटी स्टेशन रोड के पास एक बेसमेंट की खुदाई के कारण आसपास के 3-4 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हमारी टीमों ने वहां से तीन लोगों को रेस्क्यू किया है. हादसे में कोई भी जनहानी नहीं हुई है. वहीं दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आगरा एडीएम अंजनी कुमार ने कहा कि आज सुबह टीला माईथान इलाके में एक बेसमेंट की खुदाई के दौरान बेसमेंट की दूसरी तरफ के 5-6 मकानों के पिछले हिस्से गिर गए. हादसे में 32 वर्षीय पिता और उनकी दो बेटियां दब गई. तीनों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें-
Hate Speech Case: हेट स्पीच मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम बरी, मुजफ्फरनगर की MP-MLA कोर्ट का फैसला