सीएम योगी ने ब्रज भूमि से किया था चुनावी कार्यक्रम का आगाज, 65 दिनों में कर डालीं इतनी रैलियां
CM Yogi Election Rally: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों के साथ ही 12 राज्य व दो केंद्रशासित प्रदेशों में भी 'कमल के कमाल' की अपील की.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी अभियान थम चुका है और 1 जून को अंतिम चरण के मतदान की वोटिंग है. वहीं इस चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महज 61 दिन के अंदर 204 चुनावी कार्यक्रम किए हैं. सीएम योगी ने लोकसभा चुनाव के चुनावी कार्यक्रम का आगाज 27 मार्च को मथुरा से प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए किया था और पंजाब में इनके चुनावी अभियान का समापन हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस चुनाव में 169 जनसभा, 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 13 रोड शो कर एनडीए के प्रत्याशियों के लिए पसीना बहाया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों के साथ ही 12 राज्य व दो केंद्रशासित प्रदेशों में भी 'कमल के कमाल' की अपील की. मथुरा में बीजेपी प्रत्याशी और सांसद हेमा मालिनी के लिए सीएम योगी ने चुनावी कार्यक्रम का आगाज किया. वहीं फिर भीषण गर्मी में भी सीएम योगी ने ताबड़तोड़ रैलियां की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी, सुभासपा, रालोद और अपना दल एस के सभी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. सीएम योगी ने ढाई महीने के चुनावी कार्यक्रम में 61 दिन प्रचार किया और इस दौरान उन्होंने कुल 204 चुनावी कार्यक्रम किए.
नए प्रत्याशियों का भी सीएम योगी ने थामे रखा हाथ
बीजेपी ने कई सीटों से नए प्रत्याशियों को यूपी चुनावी रण में मैदान में उतारा था और इन प्रत्याशियों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका पूरा समर्थन किया. इसके साथ ही उनके हाथ थामते हुए धुआंधार रैली कीं. जिसमें कैसरगंज से करण भूषण शरण सिंह, घोसी से अरविंद राजभर, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, राबटर्सगंज से रिंकी कोल, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, मैनपुरी से जयवीर सिंह, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, मेरठ से अरुण गोविल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, हाथरस से अनूप प्रधान, फिरोजाबाद से विश्वदीप सिंह, कानपुर से रमेश अवस्थी,बहराइच से आनंद गोड़, बाराबंकी से राजरानी रावत, गाजीपुर से पारसनाथ राय, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, फूलपुर से प्रवीण पटेल, भदोही से विनोद बिंद, देवरिया से शशांक मणि त्रिपाठी और बलिया से नीरज शेखर के लिए खूब पसीना बहाया.
सहयोगी दलों के प्रत्याशियों के लिए भी किया प्रचार
बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ की मांग हर सीट पर रही. वहीं उन्होंने बीजेपी के सहयोगी दल रालोद के बिजनौर से प्रत्याशी चंदन चौहान, बागपत से उम्मीदवार राजकुमार सांगवान के लिए भी रैली व सम्मेलन किया. इसके साथ ही एनडीए के ही घटक दल अपना दल (एस) की मिर्जापुर सीट से प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा छानबे से विधायक-राबटर्सगंज से उम्मीदवार रिंकी कोल के लिए भी योगी आदित्यनाथ जनसमर्थन मांगने पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने घोसी से सुभासपा उम्मीदवार डॉ. अरविंद राजभर के समर्थन में वोट मांगे.