UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बलिया में पूर्व पीएम चंद्रशेखर सिंह (Chandra Shekhar Singh) की प्रतिमा का अनावरण किया. सीएम योगी ने कहा कि चंद्रशेखर जी ने बलिया को नई पहचान दी थी. उन्होंने प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बुलाए जाने पर आयोजकों के प्रति आभार जताया. 


दलीय राजनीति से ऊपर बनाई थी पहचान- सीएम योगी


सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'आजाद भारत में राजनीति का एक ऐसा चेहरा था जिसने दलीय राजनीति से ऊपर उठकर अपनी एक नई पहचान बनाई थी. जिन्होंने मूल्यों और आदर्शों की राजनीति की थी. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गुजरात से लेकर महाराष्ट्र तक, पूर्वोत्तर भारत हो या नेपाल, या फिर पाकिस्तान या बांग्लादेश सर्वत्र वृहत्तर भारत में कोई ऐसी जगह नहीं जहां चंद्रशेखर सिंह के प्रशंसक मौजूद न हों. हर व्यक्ति के साथ संबंधों को बनाना और संबंधों का  निर्वाह भी करना उन्हें आता था.'


स्वदेशी आंदोलन का किया था समर्थन - सीएम योगी


पूर्व पीएम चंद्रशेखर सिंह को याद करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा, 'जब इस देश के अंदर स्वदेशी आंदोलन चला तो भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लिए वह उतने ही लोकप्रिय हो गए थे क्योंकि उन्होंने खुलकर स्वदेशी का समर्थन किया था, और यही कारण था कि देश की संसद में कोई भी दल या सांसद चंद्रशेखर जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता था. उन्हें मालूम था कि एक फक्कड़ स्वभाव का व्यक्ति मूल्यों की बात कर रहा है, और उनके लिए देशहित सर्वोपरि रहा है.' सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलिया की माटी का सौभाग्य है कि चंद्रशेखर जैसा सपूत यहां पैदा हुा और उसे एक नई पहचान दिलाई.


ये भी पढ़ें -


UP By Election: 'रामपुर और मैनपुरी उपचुनाव में भी खिलेगा कमल', औरैया में बोले BJP सांसद रामशंकर कठेरिया