Diwali 2022: प्रदेशवासियों से सीएम योगी की अपील, 'उल्लास से न रहे कोई वंचित, हर घर दीप जले, हर घर पहुंचे मिठाई'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली का त्योहार मुसहर और वनवासी समुदाय के साथ मनाया. उन्होंनो सोमवार को गोरखपुर के वनटांगिया गांव का दौरा कर योजनाओं का शिलान्यास भी किया.
![Diwali 2022: प्रदेशवासियों से सीएम योगी की अपील, 'उल्लास से न रहे कोई वंचित, हर घर दीप जले, हर घर पहुंचे मिठाई' UP cm yogi adityanath urges to celebrate diwali with needy people in Gorakhpur ann Diwali 2022: प्रदेशवासियों से सीएम योगी की अपील, 'उल्लास से न रहे कोई वंचित, हर घर दीप जले, हर घर पहुंचे मिठाई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/24/9ff05dc0789d8c2d9a685acf9198d29b1666611527341490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को प्रदेशवासियों से कहा कि यह हम सभी का फर्ज है कि गरीब पड़ोसी और उनके घर के बच्चों के साथ दिवाली (Diwali) की खुशियां बांटी जाए. सीएम योगी ने अपील करते हुए कहा कि हर घर में दिवाली की खुशियां और मिठाइयां पहुंचनी चाहिए. किसी भी गरीब का घर ऐसा नहीं होना चाहिए जो दिवाली न मना सके.
सीएम योगी ने बताए रामराज्य के मायने
सीएम योगी ने सोमवार को वनटांगिया गांव में वनवासियों और मुसहर समुदाय के बीच दिवाली मनाई. यहां उन्होंने 80 करोड़ रुपये की 288 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ' हर घर में दिवाली की खुशियां और मिठाइयां पहुंचे. हर घर में खुशियों के दीपक जले. सभी गरीबों के घर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे. असल मायने में यही रामराज्य है.'
त्योहार में होता है सामूहिकता का भाव - सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के उन लोगों की मदद जरूर करें जो किसी कारण से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पर्व त्यौहार एकांकी नहीं बल्कि सामूहिकता का भाव लिए होते हैं. सामूहिकता का भाव यानी पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए सबका साथ, सबका विकास का भाव. इसलिए हम सबकी यह कोशिश होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति पर्व के उल्लास से वंचित न रहे. दिवाली हमारा प्रयास होना चाहिए कि हर घर में दीप जले और हर व्यक्ति तक मिठाई भी पहुंचे. सीएम योगी ने इस दौरान कहा, 'केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पूरी संवेदनशीलता के साथ देने में जुटी है. इससे बड़ा कोई और रामराज्य नहीं हो सकता जहां संवेदना और सुविधाएं एकसाथ लोगों तक पहुंचती हों.'
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)