चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी का प्रदेश के वाल्मीकि समाज को बड़ा संदंश दिया है. अपने दौरे के दौरान सीएम योगी सबसे पहले लालापुर स्थित पर्वत पर विराजमान असावर माता के मंदिर पहुंचकर पूजा करेंगे. इसके बाद पर्वत के शिखर पर स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री महर्षि वाल्मीकि की पूजा-अर्चना कर हवन करेंगे.


गुफा में की थी तपस्या
महर्षि वाल्मीकि ने लालापुर स्थित पर्वत के शिखर की गुफा में तपस्या की थी. माना जाता है कि यहीं पर उनका आश्रम था. 30 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि की जयंती भी है, इस मौके पर मुख्यमंत्री वाल्मीकि आश्रम में पूजा-अर्चना कर बड़ा संदेश दे रहे हैं


स्थान का महत्व
माना जाता है कि त्रेता युग में भगवान राम की कहानी महर्षि वाल्मीकि ने नारद मुनि से सुनी थी. इन्हीं के मार्गदर्शन में उन्होंने महाकाव्य लिखा. रामायण लगभग 480002 शब्दों से बनी है. माना जाता है कि भगवान राम की कहानी नारद मुनि पीढ़ियों तक संजो के रखना चाहते थे. यही कारण है कि उन्होंने वाल्मीकि जी को इसके लिए चुना. इसके बाद महाकाव्य रामायण की रचना हुई.


सीएम योगी का कार्यक्रम
3 बजकर 40 मिनट पर चित्रकूट वाल्मीकि आश्रम से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं जो महर्षि वाल्मीकि आश्रम का दौरा कर रहे हैं.
वाल्मीकि जयंती से पहले मुख्यमंत्री वाल्मीकि समाज को सामाजिक समरसता और सदभाव का बड़ा संदेश दे रहे हैं.



यह भी पढ़ें:



सचिन पायलट बोले- यूपी में चरम पर भ्रष्टाचार, परिवर्तन चाहती है राज्य की जनता