एक्सप्लोरर

उदय प्रताप कॉलेज की स्थापना दिवस पर CM योगी का युवाओं को संदेश, 'शॉर्टकट रास्ता न चुनें'

UP CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी में उदय प्रताप कॉलेज के 115वें स्थापना दिवस में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन कॉलेज के इतिहास पर छात्रों से चर्चा की.

Varanasi News Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं हो सकता. शॉर्टकट रास्ता किसी व्यक्ति को मंजिल तक नहीं पहुंचा सकता. जीवन में आगे बढ़ाने के लिए कठिन से कठिन रास्ते को तय करने का प्रयास करिए, लेकिन शॉर्टकट रास्ता कभी मत अपनाइए. उन्होंने कहा कि अतीत में जब भी परिवर्तन हुआ है और भविष्य में जब भी परिवर्तन होगा, उसमें युवा शक्ति का अहम योगदान होगा. इस युवा शक्ति की ऊर्जा के केंद्र के रूप में संस्थानों को स्वयं को तैयार करना होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार (25 नवंबर) को वाराणसी में उदय प्रताप कॉलेज के 115वें संस्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कॉलेज के संस्थापक राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उदय प्रताप कॉलेज शिक्षा जगत का एक चमकता हुआ सितारा है. गत सदी में शिक्षा और जीवन के सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में इस कॉलेज ने जो कार्य किये उसके लिए वाराणसी, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश विनम्र भाव से कृतज्ञता ज्ञापित करता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 1909 में वाराणसी में एक शिक्षण संस्थान की स्थापना होना राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव के विराट व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव के मन में यह भाव रहा होगा कि राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत भावी भारत के निर्माण के लिए एक ऐसी शिक्षण और प्रशिक्षण संस्था की स्थापना करना है, जो देश की आजादी के आंदोलन को गति देने के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र में इस देश को योग्य नागरिक भी दे सके. यही कारण है कि बाबा विश्वनाथ की पावन स्थली पर वर्ष 1909 में इस संस्थान की नींव रखी गई.

सीएम ने कॉलेज इतिहास पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 115 वर्षों से इस कॉलेज से जुड़े हुए स्नातक, परास्नातक, अच्छे स्पोर्ट्स पर्सन, कृषि और डेयरी  क्षेत्रों में प्रशिक्षित और शिक्षित युवा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कामयाबी की गाथा लिख रहे हैं. ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाले हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय को डिप्टी एसपी के पद से नवाजा गया है. वह इसी कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि इस संस्था के माध्यम से देश को शिक्षित, प्रशिक्षित और आत्मनिर्भर युवा देकर स्वतंत्रता के पूर्व राष्ट्रभक्त नौजवानों की पीढ़ी को  तैयार करने का कार्य किया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें इन लोगों से अक्सर संवाद और संपर्क करने का अवसर प्राप्त होता रहता है. आज सुबह ही इस कॉलेज के पूर्व छात्र गोरखपुर में संचालित महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह से भेंट हुई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवा शक्ति की उपेक्षा करके कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता. हमें उनकी भावनाओं को सम्मान देना होगा. उन्हें आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर प्रदान करने होंगे. युवा ऊर्जा के बिना दुनिया के किसी भी देश ने प्रगति नहीं की है. जिस देश की युवा शक्ति कुंठित, अपराध बोध से ग्रसित और दिग्भ्रमित हो, वह देश कभी आगे नहीं बढ़ सकता.

सीएम ने की एआई की तारीफ
मुख्यमंत्री ने कहा आज टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुकी है. एक समय था जब आर्टिकल तैयार करने में 4 से 6 घंटे लगते थे. आज चैट जीपीटी के माध्यम से तीन से चार मिनट में विषय से सम्बन्धित पर्याप्त सामग्री प्राप्त की जा सकती है. इससे आलेख तैयार करने में सहायता प्राप्त होती है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक सॉफ्टवेयर है. युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन तकनीक, रोबोटिक तकनीक, इंटरनेट आफ थिंग्स और जीन एडिटिंग आदि के बारे में बताया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें कॉलेज में शॉर्ट टर्म कोर्सेज, डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज तैयार करने पड़ेंगे. जिससे युवाओं को इन आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान की जा सके. इससे युवा देश दुनिया में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकेंगे. यहां से निकला हुआ योग्य युवा और नागरिक ही संस्थान की पहचान बनेंगे.

कॉलेज को सीएम की खास सलाह
मुख्यमंत्री ने कहा कि काल का चक्र बहुत विचित्र होता है, वह न किसी का इंतजार करता है, न ही किसी को इंतजार करने का अवसर देता है. जो काल के प्रवाह के अनुसार चलता है, वही आगे बढ़ पाता है. हमें समय के साथ और उससे 10 कदम आगे चलने की आवश्यकता है. विद्यालय को अपनी स्थापना दिवस, राजर्षि के जन्म दिवस अथवा अन्य अवसरों के साथ यहां के पुरातन छात्रों को भी जोड़ना चाहिए. पुरातन छात्रों की पूरी सूची प्राप्त करने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप किया जाना चाहिए. अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट में अपने पुरातन छात्रों की वर्तमान स्थिति को भी दर्शाया जाना चाहिए. इससे इस संस्थान को जानने में लोगों को और अधिक मदद प्राप्त होगी.

स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामायण काल में ‘निसिचर हीन करहुँ महि भुज उठाई पन कीन्ह’ के संकल्प के साथ प्रभु श्रीराम ने अत्यन्त कम आयु में ऋषि-मुनियों को अभय प्रदान किया था. भगवान श्रीकृष्ण ने युवावस्था में ही ‘परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्’ का संकल्प लिया था. बुद्ध ने जब ज्ञान प्राप्त किया था और दुनिया को निर्वाण का संदेश दिया था तब बुद्ध युवा ही थे. आदि शंकराचार्य मात्र 32 वर्ष की आयु तक जीवित रहे. उन्होंने देश के चारों कोनों में चार पीठों की स्थापना और सनातन धर्म की पुनर्स्थापना की.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि अकबर के खिलाफ लड़े गए प्रथम युद्ध के समय महाराणा प्रताप की आयु मात्र 27 वर्ष की थी. छत्रपति शिवाजी महाराज और गुरु गोबिंद सिंह जी का इतिहास कौन नहीं जानता. गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चार साहिबजादों ने अल्पायु में देश और धर्म के लिए युद्ध लड़ा. पूरी दुनिया में वैदिक संस्कृति का उद्घोष करने वाले स्वामी विवेकानंद मात्र 39 वर्ष जीवित रहे. उन्होंने ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का संदेश दिया था. गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने कहा था कि अगर भारत को जानना है तो स्वामी विवेकानंद को पढ़िए. 1857 की क्रांति को स्वातंत्र्य समर के रूप में सम्बोधित करने वाले और उस पर लेखनी लिखने वाले वीर सावरकर को 28 वर्ष की आयु में ही दो आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘इस भारत वर्ष में सौ बार मेरा जन्म हो, कारण सदा ही मृत्यु का देशोपकारक कर्म हो’ का उद्घोष करने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठा0 रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान और राजेंद्र प्रसाद लाहिड़ी जैसे महान क्रांतिकारी युवा ही थे. युवाओं ने जब भी अंगड़ाई ली है, भारत आगे बढ़ा है. भारत ने नया प्रतिमान स्थापित किया है. नए प्रतिमान को स्थापित करने के लिए यह वर्ष उदय प्रताप कॉलेज की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कॉलेज का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. यह राजर्षि की 175 वीं वर्षगांठ का वर्ष भी है. वाराणसी प्राचीन काल से ही शिक्षा का केंद्र रहा है. वाराणसी को आधुनिक शिक्षा का केंद्र बनाने के लिए वर्ष 1909 में उदय प्रताप शिक्षा समिति के माध्यम से नई दिशा प्रदान की गई. यहां सैकड़ों एकड़ भूभाग पर पब्लिक स्कूल, बालिकाओं के संस्थान, महाविद्यालय और इंटर कॉलेज आदि का संचालन किया जा रहा है. वाराणसी में यह सब कुछ एक कैंपस के साथ जुड़ा हुआ है. वर्ष 1916 में महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की गई. काशी में शिक्षा की दृष्टि से यह दो महत्वपूर्ण कदम रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहरी क्षेत्र में विश्वविद्यालय की मान्यता के लिए मात्र 20 एकड़ भूमि और ग्रामीण क्षेत्र में विश्वविद्यालय की मान्यता के लिए 50 एकड़ भूमि की अनिवार्यता की गई है. पहले से स्थापित संस्थाओं को ईज आफ डूइंग बिजनेस की भावना के अनुरूप  मान्यता प्रदान करने के लिए एक पेज के मान्यता पत्र को भरकर उसके साथ शपथ पत्र लगाना चाहिए. इस प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए ऑनलाइन किया जाना चाहिए. टीम बनाकर दावों की जांच की जानी चाहिए. दावे सही पाए जाने पर मान्यता प्रदान की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि उदय प्रताप कॉलेज में स्वयं में ऑटोनॉमस केंद्र बनने की क्षमता है.

छात्रों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर यह संस्थान निजी विश्वविद्यालय के रूप में आवेदन करता है तो किसी भी शिक्षक की सेवा पर इसका विपरीत असर नहीं पड़ने वाला है. सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला अनुदान उसी प्रकार प्राप्त होता रहेगा. शिक्षक संघ और सरकार से संवाद बनाते हुए संस्थान द्वारा निर्णय लेकर प्रबंध समिति का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाना चाहिए. विश्वविद्यालय बनने में देर नहीं लगेगी. आप मान्यता की औपचारिकताओं के लिए सस्टेनेबल मॉडल दे पाएंगे. आपको निर्णय लेने की स्वतंत्रता होगी. मान्यता के लिए आपको जगह-जगह नहीं भटकना पड़ेगा.

सीएम ने छात्रों को किया प्रोत्साहित
छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए सीएम ने कहा कि आपको नए-नए पाठ्यक्रम के साथ स्वयं को जोड़ना पड़ेगा. इसके माध्यम से कैम्पस में नए आयामों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा. आप बहुत सारे सेंटर आफ एक्सीलेंस दे पाएंगे. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नये भारत का नया उत्तर प्रदेश की संकल्पना के अनुसार हमें नये उतर प्रदेश के नये यूपी कॉलेज के नए कैंपस की दिशा में आगे बढ़ने की तैयारी करनी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में क्वालिटी पर ध्यान दिया जाना चाहिए. आज का समय क्वालिटी का है. उत्कृष्टता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए. यदि आप इस दिशा में आगे बढ़ेंगे तो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ा पाएंगे. लोग आपके साथ कदम से कम मिलाकर चलने को मजबूर होंगे. हमें ऐसा आदर्श प्रस्तुत करना होगा. शासन के नियम सुशासन की स्थापना और सर्व समावेशी समाज के निर्माण के लिए होते हैं. यदि हम नियमों का पालन करेंगे तो कानून पूरा संरक्षण प्रदान करेगा. आगे बढ़ने के लिए अनेक अवसर प्राप्त होंगे.

स्टाम्प और न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया. इस अवसर पर आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो एके त्यागी और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: संभल हिंसा: डीएम बोले- 'उन्हें सर्वे की सूचना नहीं दी गई, मैंने अनुमति नहीं दी'

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

संभल की घटना को लेकर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा-अब ये हमारे घरों मे घुसकर मंदिर खोजेंगे
संभल की घटना को लेकर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा-अब ये हमारे घरों मे घुसकर मंदिर खोजेंगे
'...तो वहां का हिंदू बुजदिल और कायर है', बांग्लादेश के हिंदुओं पर क्यों भड़क गए धीरेंद्र शास्त्री?
'...तो वहां का हिंदू बुजदिल और कायर है', बांग्लादेश के हिंदुओं पर क्यों भड़क गए धीरेंद्र शास्त्री?
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 8 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 8 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
Divorce Ke Liye Kuch Bhi Karega Season 1 Review: इस सीरीज को Divorce ही दे दीजिए, अच्छे Idea को किया बर्बाद
डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगा रिव्यू: इस सीरीज को 'डिवोर्स' ही दे दीजिए, अच्छे आइडिया को किया बर्बाद
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Sambhal Case Updates : जुमे की नमाज से पहले मस्जिद के अंदर कैसा है माहौल? देखिए रिपोर्टSambhal Case Updates : जहां गरीब नवाज का दर, क्या वो मंदिर है? Ajmer Dargah | Breaking NewsSambhal Case Updates : संभल हिंसा पर SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बयान | Ziaur Rahman BarqSambhal Case Updates : संभल मस्जिद विवाद में जानिए अब तक के बड़े अपडेट | Breaking News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
संभल की घटना को लेकर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा-अब ये हमारे घरों मे घुसकर मंदिर खोजेंगे
संभल की घटना को लेकर भड़की महबूबा मुफ्ती, कहा-अब ये हमारे घरों मे घुसकर मंदिर खोजेंगे
'...तो वहां का हिंदू बुजदिल और कायर है', बांग्लादेश के हिंदुओं पर क्यों भड़क गए धीरेंद्र शास्त्री?
'...तो वहां का हिंदू बुजदिल और कायर है', बांग्लादेश के हिंदुओं पर क्यों भड़क गए धीरेंद्र शास्त्री?
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 8 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, अब तक 8 लोगों की मौत, CM शिंदे ने दिया ये आदेश
Divorce Ke Liye Kuch Bhi Karega Season 1 Review: इस सीरीज को Divorce ही दे दीजिए, अच्छे Idea को किया बर्बाद
डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगा रिव्यू: इस सीरीज को 'डिवोर्स' ही दे दीजिए, अच्छे आइडिया को किया बर्बाद
पाकिस्तान की हालत टाइट, Champions Trophy से पहले इंग्लैंड ने दे डाला तगड़ा झटका
पाकिस्तान की हालत टाइट, Champions Trophy से पहले इंग्लैंड ने दे डाला तगड़ा झटका
इस देश में पेट में पल रहे बच्चे को भी हो जाती है जेल, पैदा होने के बाद कैद में कटती है जिंदगी
इस देश में पेट में पल रहे बच्चे को भी हो जाती है जेल, पैदा होने के बाद कैद में कटती है जिंदगी
साल 2024 में ये वीडियो हुए सबसे ज्यादा वायरल, सोशल मीडिया पर तोड़ दिए रिकॉर्ड
साल 2024 में ये वीडियो हुए सबसे ज्यादा वायरल, सोशल मीडिया पर तोड़ दिए रिकॉर्ड
Fatima Sana Shaikh: मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं फातिमा सना शेख, जानें लक्षण और कारण
मिर्गी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं फातिमा सना शेख, जानें लक्षण और कारण
Embed widget