CM Yogi Review Jhansi Development Works: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आयुक्त सभागार में झांसी मंडल के अन्तर्गत आने वाले तीन जनपदों (झांसी, ललितपुर, जालौन) की परियोजनाओं और विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य सरकार विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस संबंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता बरते जाने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की साप्ताहिक/पाक्षिक समीक्षा की जाए, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में पूरा कराया जा सके.


सीएम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर विकास कार्यो में तेजी लाते हुए पर योजनाओं और विकास कार्यों को समय बाध्यता व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से मानकों के अनुसार पूरा किया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण हो जाने पर लागत में कमी आती है और जनता को विकास योजनाओं का समय से लाभ मिलता है.


जल जीवन मिशन पर काम कर रही कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने के आदेश


मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत अमृत पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के दूसरे फेज की प्रगति संतोषजनक नहीं है. उन्होंने निर्देश दिए की संबंधित कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करते हुए एफआईआर दर्ज कराएं. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी कार्यदाई संस्थाएं जिनकी कार्यक्षमता शिथिल है उनके स्थान पर अन्य एजेंसियों द्वारा कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि योजना समय से पूर्ण हो सके.


Mahoba News: शिक्षकों के घड़े से पानी पीने को लेकर 'दलित' छात्रा की पिटाई के बाद जांच के आदेश


जनप्रतिनिधि को भी एक-एक विद्यालय गोद लेने की सीएम ने दी सलाह


सीएम योगी ने आगे कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प में विद्यालय अच्छे बन सकें हैं, जनप्रतिनिधि भी एक-एक विद्यालय गोद लें ताकि विद्यालयों में सुधार आ सके. उन्होंने कहा विद्यालयों में पहले से अधिक सुधार आया है. सीएम ने बच्चों को पढ़ाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यही भविष्य की नींव हैं. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को स्कूल ड्रेस, जूते-मोजे आदि की धनराशि दी है, अभिभावक उन्हीं पर व्यय करना सुनिश्चित करें.


किसानों के लिए सीएम ने दी ये सलाह


मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड में उद्योग सृजन की संभावना को गति देने के लिए उद्योग बंधु की बैठक में जनप्रतिनिधियों और बैंकर्स एक साथ बैठक करें तो रोजगार के प्रयास अधिक तेजी से बढ़ेंगे. उन्होंने अधिकारियों को अपनी तैनाती स्थल पर ही प्रवास करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर और पंचायत स्तर पर तैनात अधिकारी वहीं रहना सुनिश्चित करें.


सीएम ने बुंदेलखंड में गौ आधारित खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. मार्केटिंग व ब्रांडिंग के माध्यम से किसानों को गौ आधारित खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने बुंदेलखंड में नस्ल सुधार के कार्य को भी बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पशुपालन विभाग इसे आगे बढ़ाए. उन्होंने बुंदेलखंड में गोवर्धन योजना के मॉडल को भी लागू करने की बात कही ताकि क्षेत्र में गोबर गैस प्लांट अधिक से अधिक स्थापित हों. मुख्यमंत्री ने बड़ी गौशालाओं के सृजन के भी निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गोवंश संरक्षित किए जाएं जो भी गोवंश बाहर हैं, उन्हें गौशाला में संरक्षित किया जाना सुनिश्चित करें.


Ayodhya News: लता मंगेशकर के नाम पर होगा अयोध्या में चौराहा, बजाए जाएंगे भगवान राम और हनुमान को समर्पित गाने