PM मोदी के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
पीएम नरेद्र मोदी के काशी दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी आएंगे. सीएम बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और विश्वनाथ कॉरिडोर का भी जायजा लेंगे. प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गया है.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 30 नवंबर को काशी आने वाले हैं. पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों के मद्देनजर कोई कमी न रह जाय इसका जायजा लेने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को काशी आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ लगभग डेढ़ बजे वाराणसी आएंगे और सबसे पहले उनका हेलीकाप्टर खजूरी गांव में उतरेगा. यहां प्रधानमंत्री के सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लेकर मुख्यमंत्री डोमरी पहुंचेंगे. यहां से नौकायन करके मुख्यमंत्री घाट किनारे की तैयारियों को परखेंगे. इसके बाद सीएम बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और विश्वनाथ कॉरिडोर का भी जायजा लेंगे. प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गया है.
आंध्र प्रदेश को भा गई काशी की सफाई गौरतलब है कि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'क्लीन यूपी-ग्रीन यूपी' अभियान अब अन्य राज्यों को भी पसंद आने लगा है. महादेव की नगरी काशी की साफ-सफाई आंध्र प्रदेश सरकार को इतनी भा गई कि मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी अपने प्रदेश में भी काशी की स्वच्छता प्रणाली को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जगनमोहन ने अपने प्रमुख सचिव प्रवीण प्रकाश को काशी आकर यहां के सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था का अध्ययन करने का निर्देश दिया है. रेड्डी के निर्देश पर प्रवीण प्रकाश 28-29 नवंबर को इस बाबत वाराणसी आएंगे.
सीएम कार्यालय को भेजा पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर आंध्र प्रदेश सरकार ने नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत बनारस में हुए कार्यों की तारीफ की है. आंध्र प्रदेश सरकार अपने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सॉलिड और लिक्विड वेस्ट प्रबंधन की योजना शुरू करने की तैयारी में है. नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत वाराणसी में इस क्षेत्र में शानदार काम हुआ है, ऐसे में आंध्र प्रदेश के अधिकारी विभिन्न मानकों पर वाराणसी में हुए काम का अध्ययन करने के लिए वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं.
देश-विदेश में हो रही है सराहना बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत हुए कार्यों की देश-विदेश में खूब सराहना मिल रही है. अविरल और निर्मल गंगा के लिए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संकल्पित हैं. मां गंगा में गंदगी प्रवाहित किया जाना रोकने के लिए और घाटों को स्वच्छ बनाने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण के साथ कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: