पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, राम मंदिर ट्रस्ट समेत कई मुद्दों हो सकती है चर्चा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट, काशी कॉरिडोर समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली जाएंगे। दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश के विकास समेत कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री से चर्चा होगी। बता दें कि अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद सीएम योगी की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात होगी।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ शाम चार बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट, काशी कॉरिडोर समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि, 27 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे पर थे। इस दौरान वो आधी रात को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद अचानक चौक थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए थे। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है और सीएम योगी ने यहां चल रही कई विकास योजनाओं का निरीक्षण किया था।