अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर अयोध्या का दौरा करेंगे. इस बार सीएम योगी अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे और साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन के बाद भ्रमण करेंगे. राम जन्मभूमि परिसर में ही सीएम योगी आदित्यनाथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अहम बैठक भी करेंगे, जिसे लेकर प्रशासन ने होमवर्क शुरू कर दिया है.
विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
बता दें कि, 5 अगस्त को रामलला के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद से ही राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि परिसर में कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री रामलला के मंदिर निर्माण की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और रामलला की सुरक्षा को लेकर राम जन्मभूमि परिसर में ही अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम रामकथा संग्रहालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे जिसमें विकास कार्य की समीक्षा की जाएगी.
चल रहे हैं विकास के कार्य
सीएम बनने के बाद से ही योगी आदित्यनाथ अयोध्या की पौराणिकता को लेकर बेहद सजग हैं. सीएम योगी अयोध्या को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के प्रयास में हैं. अयोध्या विवाद पर फैसला आने के बाद से ही राम जन्मभूमि क्षेत्र से लेकर अयोध्या के संपूर्ण नगर में विकास के कार्य चल रहे हैं. पर्यटकों के सुविधाओं के लिहाज से अयोध्या में कई ऐसी योजनाएं हैं जो पूरी हो चुकी हैं और कई ऐसी योजनाएं हैं जो फिलहाल तेज गति के साथ चल रही हैं.
तेज हैं तैयारियां
राम नगरी अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. अपने दौरे के दौरान सीएम योगी लगभग 5 घंटे अयोध्या में रहेंगे. सीएम इस दौरान अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी मंथन करेंगे.
ये भी पढ़ें: