(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Republic Day 2021: पीएम मोदी के आह्वान पर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को साकार करने का संकल्प लें - योगी आदित्यनाथ
पूरा देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
लखनऊ. पूरा देश आज धूमधाम से 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. योगी ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को साकार करने की अपील की है.
योगी ने ट्वीट कर कहा, "सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई. उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है. आइए, 'हम भारत के लोग' आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को साकार करने हेतु संकल्पित हों."
सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।
उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है। आइए, 'हम भारत के लोग' आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को साकार करने हेतु संकल्पित हों। जय हिंद — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2021
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी दी शुभकामनाएं इसके अलावा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दी. दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा, "सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. आइए, हम सब मिलकर देश में शांति, समरसता और सामाजिक सौहार्द के लिए एकजुट रहने का संकल्प लें और देश के निरंतर विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं."
केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात यूपी के एक और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, "समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के राष्ट्रीय पर्व 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आइये, इस राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्ट्र की सेवा, एकता और अखण्डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प करें."सभी देशवासियों को #गणतंत्रदिवस की शुभकामनायें। आइए, हम सब मिलकर देश में शांति, समरसता और सामाजिक सौहार्द के लिए एकजुट रहने का संकल्प लें और देश के निरंतर विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए.... pic.twitter.com/06IkV1gXjN
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) January 26, 2021
इससे पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान से मिली आजादी व देश की एकता, अखंडता को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें: