लखनऊ. पूरा देश आज धूमधाम से 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. योगी ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को साकार करने की अपील की है.


योगी ने ट्वीट कर कहा, "सभी प्रदेशवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई. उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जागृत करता है. आइए, 'हम भारत के लोग' आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' को साकार करने हेतु संकल्पित हों."





डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी दी शुभकामनाएं
इसके अलावा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दी. दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा, "सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. आइए, हम सब मिलकर देश में शांति, समरसता और सामाजिक सौहार्द के लिए एकजुट रहने का संकल्प लें और देश के निरंतर विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं."





केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात
यूपी के एक और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा, "समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें."

इससे पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान से मिली आजादी व देश की एकता, अखंडता को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.


ये भी पढ़ें:



Republic Day 2021: अखिलेश ने दी शुभकामनाएं, बोले- जय संविधान, जय जवान-जय किसान, जय नौजवान, जय हिंदुस्तान


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक, SIT को दिए गए जांच के आदेश- जानें पूरा मामला