Lockdown in UP यूपी में 15 अप्रैल को खुल सकता है लॉक डाउन!...सीएम योगी ने कही बड़ी बात
यूपी में लॉक डाउन खुलने के बाद क्या स्थिति होगी...सरकार इस चुनौती से कैसे निपटेगी। इसे लेकर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की
लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना महामारी से निपटन के लिये सरकार ने हरसंभव प्रयास किये हैं। इसके तहत देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लॉक डाउन खुलने के बाद की स्थिति की समीक्षा कर रही है। इस सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के सभी सांसदों व विधायकों से बात की। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को लॉक डाउन खत्म होने के बाद भीड़ का जमावड़ा न होने पाये, इसे लेकर हमें काफी तैयारी करनी है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम ने कहा कि लंबे वक्त के बाद एकाएक भीड़ सड़कों पर ना आये, इसके लिये हमें सभी का सहयोग चाहिये। उन्होंने कहा कि जरूरी बात ये है कि एकाएक भीड़ कहीं भी टूट पड़ी तो हम सभी की मेहनत पर पानी फिर जाएगा। लॉकडाउन के कारण हम कोरोना वायरस पर नियंत्रण करने में सफल रहे हैं। लॉकडाउन खोलने के बाद भी हमको अपनी स्थिति को बेहतर ही करना है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन है, जिसकी अंतिम तारीख 14 अप्रैल है। इस बीच लोग इस बात की चर्चा करने लगे हैं कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खुलेगा या नहीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों के इस सवाल पर स्थिति स्पष्ट कर दी है। इससे पहले शुक्रवार को टीम-11 की बैठक में उन्होंने कहा था कि अगर 15 अप्रैल से लॉकडाउन खुलता है तो हालात बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे। ऐसे में चरणबद्ध तरीके से इसे खोले जाने की योजना बनाएं।