लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना की लड़ाई अंतिम चरण में हैं. फर्रुखाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के प्रति हर तरह की सावधानी बरतनी होगी. साथ ही उन्होंने बर्ड फ्लू का भी जिक्र करते हुये कहा कि हमें इसके प्रति भी सतर्क रहना होगा. सीएम ने कहा कि सरकार अपने कार्यक्रमों के साथ आपके बचाव के लिये भी काम करेगी.


मुख्यमंत्री आरोग्य मेले की शुरुआत


उन्होंने कहा कि हमारे लिये एक एक नागरिक का जीवन महत्वपूर्ण है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का शुभारंभ किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुये कहा कि 3400 से अधिक स्थानों पर हर रविवार को आरोग्य मेला लगा करेगा.





आपको बता दें कि कोरोना प्रदेश में कोरोना महामारी पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. हजारों की संख्या में आने वाले मामले अब सैंकड़ों में आ चुके हैं. वहीं कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का कार्य प्रदेश में सफलतापूर्वक हो चुका है.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज: नैनी जेल में रंग ला रही 'मोबाइल पकड़वाओ, इनाम पाओ' स्कीम, मिल रहे हैं ये फायदे