UP News: CM योगी ने विधायकों को दी सख्त नसीहत, कहा- 'ठेके-पट्टे, ट्रांसफर और पोस्टिंग से रहें दूर'
विधानसभा में चल रहे विधायकों के ओरिएंटेशन के समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) ने सभी को नसीहत दी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष और दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे.
![UP News: CM योगी ने विधायकों को दी सख्त नसीहत, कहा- 'ठेके-पट्टे, ट्रांसफर और पोस्टिंग से रहें दूर' UP CM Yogi Adiyanath gave strict advice to MLAs and said- Stay away from contracts leasing transfer and posting ann UP News: CM योगी ने विधायकों को दी सख्त नसीहत, कहा- 'ठेके-पट्टे, ट्रांसफर और पोस्टिंग से रहें दूर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/22/29216817879ad7064cc5d297faf9ba29_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: विधानसभा में चल रहे विधायकों के ओरिएंटेशन के समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) ने सभी को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि वे ठेके-पट्टे, ट्रांसफर और पोस्टिंग से दूर रहें. जनप्रतिनिधि का ठेके-पट्टे में हस्तक्षेप पतन की तरफ ले जाता ध्यान रखना. जनता ने आपको बहुत विश्वास से चुना है. 25 करोड़ जनता में 403 विरले सदस्यों को जनता ने यहां भेजा है. सभी एक टाइम टेबल तय करें और जनता से मिलने का समय तय हो. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana), दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) भी मौजूद रहे.
क्या बोले सीएम
सीएम ने कहा देश की सबसे बड़ी विधानसभा अब वैसी दिखती जैसी दिखनी चाहिए. इस 18वीं विधानसभा में मैं भी आपकी तरह एक नए सदस्य विधायक के रूप में आपके बीच आया हूं. रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ने ई-विधान को लागू किया तो सत्ता पक्ष और विपक्ष साथ दिखे. सत्ता पक्ष और विपक्ष में सहमति है, ई-विधान पर इसका अच्छा मेसेज गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 जून को सदन के जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे.
UP: कांग्रेस का यूपी सरकार पर आरोप, मुफ्त अनाज के नाम पर नए नियम के तहत वसूली की हो रही तैयारी
सीएम योगी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में ये खास होगा. सीएम ने बिना भेदभाव काम करने की सीख दी. सीएम ने कहा कि हमने सड़क पर धार्मिक आयोजन नहीं होने और माइक उतारने को बोला है, तो सभी के लिए लागू किया. किसी धर्म के हों, कोई भेदभाव नहीं होगा और कानून सबके लिए सामान रूप से लागू किया जाएगा. जो लाउड स्पीकर उतरे वो स्कूलों को दिए जा रहें. विधानसभा पर बात करते हुए कहा कि संसदीय कमेटियों का काम सरकार को एडवाइजरी देना होता है. लेकिन अक्सर देखते बहुत सी कमेटियां अधिकारीयों को बुलाकर आदेश पारित कर देती. ये गलत परंपरा और ध्यान रखना होगा.
ये भी पढ़ें-
UP: 'नकारात्मकता किसी जन प्रतिनिधि को कभी आगे नहीं बढ़ा सकती', प्रबोधन कार्यक्रम में बोले सीएम योगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)