UP News: योगी सरकार अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लोगों का राज्य के बाहर भी खासा ध्यान रखने पर जोर दे रही है. इसको लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अब सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) ने मुंबई (Mumbai) में यूपी सरकार का दफ्तर खोलने का फैसला किया है. इससे अब मुंबई में रहने वाले यूपी के लोगों को फायदा मिलेगा. 


UP के मुंबईकरों को होगा फायदा
'UP के मुंबईकरों' के लिए CM योगी ने बड़ा फैसला किया है. मुंबई में नौकरी, व्यवसाय और कामगारों के सहूलियत और उनके हितों की रक्षा के लिए 'योगी का दफ्तर' बनेगा. मुंबई में भी अब यूपी सरकार के प्रस्तावित दफ्तर में होगा. इसके साथ ही यूपीवासियों के लिए राज्य में "बिजनेस एनवायरमेंट" और व्यवसाय प्रोत्साहन के आइडियाज भी तैयार करने का फैसला किया गया है. वहीं 'यूपी का दफ्तर' असंगठित क्षेत्र के लाखों कामगारों के हितों की रक्षा में भी काम करेगा. ये फैसला सीएम योगी के निर्देश पर किया गया है. 


UP BEd Exam 2022: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के बचे हैं इतने दिन, अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई


रोजगार पैदा करने पर जोर
मुंबई में 'योगी का दफ्तर' अप्रवासी कामगारों के लिए अपने यूपी में रोजगार के नए अवसर पैदा करने में भी सहायक होगा. वहीं ये दफ्तर में आपदा में यूपी के मुंबईकरों की सहायत का केंद्र भी बनेगा. बता दें कि भारत की आर्थीक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में बड़ी संख्या में बिहार-यूपी के लोग रहते हैं. वहां वे निजी क्षेत्र के अलावा असंगठित क्षेत्रों में भी काम करते हैं. ऐसे में अब मुंबई में यूपी के लोगों कीा ध्यान रखने, उनकी समस्याओं का निदान करने और आपदा के समय उनकी सहायता में ये दफ्तर काम करेगा. 


ये भी पढ़ें-


Ayodhya News: राज ठाकरे के विरोध में लोगों को लामबंद कर रहे BJP सांसद बृज भूषण सिंह, गोंडा में आज होगा संतों का सम्मेलन