Lucknow Accident: सीएम योगी की फ्लीट में आगे चलने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलटी, कुत्ते को बचाने में हुआ हादसा
CM Yogi Fleet Accident: एयरपोर्ट से लौटते समय कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया. हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए हैं. घायलों में पांच पुलिसकर्मियों के अलावा बच्चे भी शामिल हैं.
Lucknow Accident: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट लखनऊ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एयरपोर्ट से लौटते समय कुत्ते को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया. हादसे में पांच पुलिसकर्मी, छह आम नागरिक घायल हुए हैं. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. कार हादसे पर जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का बयान आया है. उन्होंने बताया कि अर्जुनगंज में मरी माता मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ. सुरक्षा में जिला पुलिस की गाड़ियां आगे चलती हैं. डेमो कार के रास्ते में अचानक कुत्ता आ गया.
ज्वाइंट CP लॉ एंड ऑर्डर उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस की गाड़ियां चलती है जिसमें इंटरसेप्टर और एंटी डेमो की गाड़ियां चलती हैं. स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि सड़क पर एक कुत्ता आ गया था, इंटरसेप्टर की गाड़ी उसे पार कर गई और पीछे की गाड़ियों को भी सूचित किया गया लेकिन उसके पीछे एक एंटी-डेमो गाड़ी थी जो इसके कारण असंतुलित हो गई और अन्य गाड़ी से टकरा गई. घटना में 5 पुलिसकर्मी और 6 सिविलियन घायल हुए हैं, उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है."
मुख्यमंत्री की फ्लीट दुर्घटनाग्रस्त
कुत्ते को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया. कुछ दूरी पर खड़े वाहनों में डेमो कार टकरा गई. हादसे में करीब 11 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 5 घायलों का लोहिया और 6 का केजीएमयू अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट थी. लेकिन सड़क हादसे से फ्लीट का कोई मतलब नहीं है. जिला पुलिस और एंटी डेमो की गाड़ियां फ्लीट के आगे चलती हैं.
11 घायलों को किया गया भर्ती
सभी घायलों का बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया गया है. हादसे की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे. जॉइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने भी घायलों की स्थिति को जाना. डीसीपी सेंट्रल और एडीसीपी साउथ के साथ अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. अस्पताल में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का तांता लगा हुआ है.