योगी के मंत्री ने जब मंच से पढ़े सोनिया गांधी के लिए कसीदे, बीजेपी नेताओं का ऐसा था रिएक्शन
Sanjay Nishad Praise Sonia Gandhi: इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्रीराम भुआल निषाद के निषाद वोटों के ध्रुवीकरण से रोकने के लिए शनिवार को सुल्तानपुर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे.
![योगी के मंत्री ने जब मंच से पढ़े सोनिया गांधी के लिए कसीदे, बीजेपी नेताओं का ऐसा था रिएक्शन UP CM Yogi Minister Sanjay Nishad Praise Congress Leader Sonia Gandhi at Sultanpur Rally योगी के मंत्री ने जब मंच से पढ़े सोनिया गांधी के लिए कसीदे, बीजेपी नेताओं का ऐसा था रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/19/8ac3b3e085da7c8e6407a02079ef3af51716122689152487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की ताबड़तोड़ रैली जारी हैं. इसी क्रम में योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद शनिवार (18 मई) को सुल्तानपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान चुनावी मंच से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद मंच से सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी के बजाय सोनिया गांधी के कसीदे पढ़ने लगे. वहीं मंच पर जब स्थिति असहज होने लगी तो बगल मौजूद बीजेपी विधायक राजू प्रसाद उपाध्याय ने उन्हें मेनका गांधी की तरफ इशारा किया और यह प्रकरण जनसभा के दौरान चर्चा का विषय बना रहा.
संजय निषाद ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा सुल्तानपुर की धरती सोनिया गांधी को अपने दिल का टुकड़ा मानती है, बेटी मानती है और बहू मानती है. इसके बाद जब उन्हें मंच पर खड़े बीजेपी विधायक ने रोका तो उन्होंने फिर मेनका गांधी का नाम लिया. इसके साथ ही मंच पर खड़े सभी नेताओं का रिएक्शन भी अलग था. उन्होंने कहा निषादों ने अपनी नांव से सपा, बसपा और कांग्रेस को बाहर फेंक दिया है. जैसे भगवान राम को पार लगाया था अब बीजेपी को पार लगाना है.
सुल्तानपुर. मेनका गांधी के समर्थन में निषादपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की जुबान फिसल गई जब मंच से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के कामों के बखान कर रहे थे बीच में ही उनके मुंह से सभी मां अपने परिवार के बीच में रहना चाहती है यह के लोग सोनिया जी को अपनी मा समझते हैं फिर स pic.twitter.com/LZhsolR8Hr
— Neeraj Srivastava (@neerajstarnews) May 19, 2024
बता दें कि इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पूर्व मंत्रीराम भुआल निषाद के निषाद वोटों के ध्रुवीकरण से रोकने के लिए शनिवार को सुल्तानपुर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे. सुल्तानपुर के मोतिगरपुर स्थित पांडे बाबा बाजार के निकट आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मेनका गांधी को जीत दिलाने का आवाहन किया. मंच पर मौजूद भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ आरए वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार की मौजूदगी में हाथ उठाकर उन्होंने जनता का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के तारीफ करते हुए कहा कि निषाद समुदाय का सम्मान और उत्थान दोनों भाजपा के साथ ही है इसलिए कमल का बटन दबाना है आपके हाथ बढ़ाना है.
संजय निषाद ने कहा कि सिंहबेरपुर में निषाद राज का किला बन रहा है. भगवान राम के मंदिर के बाद इसका स्थान देखा जा रहा है. निषाद समुदाय के उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा काम किया है. आपका आवाज बनाने के लिए बेटियों की विकास के लिए आपके समृद्धि के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उत्तराधिकारी बनाने में सोनिया गांधी ने बहुत देर कर दी है. राम मंदिर निर्माण से एक फायदा हुआ है कि मुसलमान भी मुख्य धारा में आया है, ईंट देकर मंदिर निर्माण करवा रहा है. मुस्लिम भाइयों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब तलवार चलाने का नहीं व्यवहार निभाने का समय आ गया है.
इसके साथ ही संजय निषाद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम किसी की ओर टिप्पणी नहीं करते. निषादों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए निषाद पार्टी बना रखी है. पीएम मोदी हर घर में खाना खाने जाते हैं चाय पीते हैं इससे बड़ा हमारे लिए और क्या होना चाहिए. समाजवादी व बीएसपी पार्टी का जातिगत कार्ड सफल नहीं हो पाएगा, संकल्प पत्र में 70 साल में पहली बार निषादों को स्थान मिला है.
UP News: पहले दोस्ती फिर एक साल तक बनाता रहा हवस का शिकार, 'लव-जिहाद' के आरोप के बाद FIR दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)