लखनऊ. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. लल्लू ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि योगी राज के तीन सालों में प्रदेश दलित-पिछड़ा हिंसा, उत्पीड़न और बलात्कार का हब बन गया है. बतादें कि लल्लू अनुसूचित विभाग की प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में दलितों पिछड़ों पर होने वाले अत्याचार का दिनों-दिन इजाफा हो रहा है.


लल्लू ने कहा कि योगी मंत्रिमंडल और भाजपा में शामिल दलित-पिछड़े नेताओं व मंत्रियों की हिम्मत नहीं है कि वो ऐसे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज तक उठा सके. उन्होंने आगे कहा, "दलित-पिछड़ा उत्पीड़न करने वालो को संस्थानिक संरक्षण मिला हुआ है. सरकारी एजेंसी एनसीआरबी के डाटा बता रहे हैं की प्रदेश में रोज 33 मामले दलितों पर अत्याचार के रिपोर्ट हो रहे हैं. संकल्प पत्र में जो दलितों-पिछड़ों के सुरक्षा के वादे किये गए थे वह खोखले साबित हो रहे हैं."


इस प्रेस वार्ता में अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष तनुज पुनिया भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कोरोना आपदाकाल में बड़े पैमाने पर असंगठित क्षेत्र में लगे दलित-पिछड़े मजदूरों को अपना रोजगार खोना पड़ा है. यह रोजगार ही उनकी प्रमुख आय का श्रोत है. ऐसे में सरकारों को तत्काल दलितों-पिछड़ों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिए.


ये भी पढ़ें:


यूपी: शामली में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ इनामी बदमाश, गिरफ्तार