फिरोजाबाद: कोरोना काल के चलते देश भर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना को देखते हुए स्कूल और कोचिंग सेंटर बिल्कुल बंद करने के आदेश दिये हुए है. लेकिन इसके बावजूद फिरोजाबाद में आसफाबाद पर जीत क्लासेज के नाम से एक कोचिंग सेंटर चल रहा है, जिसमें तमाम छात्र छात्राएं बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए हुए पढ़ रहे हैं.


जब इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक से बात की गई उनका कहना था कि कोचिंग सेंटर वालों को पहले ही बता दिया गया है कि कोई भी कोचिंग सेंटर नहीं खुलेगा. अगर खुल भी रहा है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. रितु गोयल विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद ने बताया कोचिंग सेंटर जो चल रहे हैं उनको हम समय-समय पर देखते  रहते हैं.


साथ ही जो कोचिंग सेंटर अभी चल रहे हैं उन पर कार्यवाही करते हुए हमने विज्ञप्ति भी जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक जो कोई कोचिंग चलाते हुए पकड़ा गया उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. साथ ही उसकी कोचिंग का रजिस्ट्रेशन निरस्त करा दिया जाएगा.


रितु का कहना है कि कुछ टीचर ट्यूशन की तरह अपने घर पर बच्चों को बुलाकर पढ़ा रहे हैं. वैसे जो रजिस्टर्ड कोचिंग सेंटर हैं मैंन खुद जाकर वह चेकिंग की है वह नहीं चल रहे हैं. लेकिन अगर ऐसा भी हो रहा है कि कोई ट्यूशन के जरिए कर रहा है और कोरोना वायरस में वह सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें.


PM CARES Fund से बिहार में 500 बेड वाले 2 अस्पतालों की हो रही है स्थापना, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिलेगी मदद


SSR Death Case: जांच कर रही CBI टीम सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई स्थित रिजॉर्ट पहुंची