UP Cold Wave: 'हमने सतर्कता बरतने के दिए हैं निर्देश', बढ़ती ठंड पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्नाव में चंद्रशेखऱ आजाद की जयंती से जुड़े कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यक्रम से इतर मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर बात की.
UP News: यूपी में शीतलहर (Cold Wave) के प्रकोप को देखते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा कि लगातार ठंड से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. हमने सतर्कता बरतने के लिए कहा है. सभी हॉस्पिटल में बेहतर इलाज की व्यवस्था हो, ऐसे निर्देश दिए गए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि वह लगातार भ्रमण कर लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. वहीं, कोविड संक्रमण (Covid) को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा, 'कोरोना को लेकर कोई पैनिक जैसी स्थिति नहीं है. अभी उत्तर प्रदेश में केवल हमारे पास कुछ मरीज हैं. 3 दिन पहले 29 मरीज थे, कल 9 थे. कोई पहले जैसी स्थिति नहीं है.'
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस जोड़ो यात्रा है, कांग्रेस बुरी तरह से टूट चुकी है और समाप्त हो चुकी है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यह बातें उन्नाव (Unnao) दौरे पर कहीं जहां वह शहीद चंद्रशेखर आजाद के तीन दिवसीय 117 वें जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ने शहीद चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. डिप्टी सीएम के अलावा बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj), विधायक आशुतोष शुक्ला (Ashutosh Shukla) समेत हजारों की भीड़ ने आजादी के नायक को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं.
चंद्रशेखऱ आजाद के जीवन पर आयोजित किए गए थे कार्यक्रम
यहां बेसिक शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. यहां चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर दर्शाई गई झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं. इस दौरान मीडिया से बातचीत में ब्रजेश पाठक ने कहा, ''आजाद' जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. जिस दिन से यहां पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ है यहां पर बड़ी संख्या में उनके अनुयायी उनको श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. प्रतिवर्ष यहां मेला लगता है और हम लोग ऐसे ही हिस्सा लेते रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव के खेमे में सेंधमारी की तैयारी! ओम प्रकाश राजभर का दावा, सुभासपा में शामिल होंगे सपा के बड़े नेता