Crime News: यूपी (UP) के कासगंज (Kasganj) जनपद के अमापुर कोतवाली इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. 28 वर्षीय युवक रोहित एक निजी कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत था. युवक के परिजनों के मुताबिक लो शुक्रवार देर शाम अपने घर से कॉलेज के प्रबंधक पवन कुमार से मिलने गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा. जानकारी के अनुसार पिछले 1 साल से मृतक को प्रबंधक द्वारा सैलरी नहीं दी गई थी. इसी को लेकर बीते शुक्रवार पवन कुमार ने वेतन देने के बहाने रोहित को कॉलेज बुलाया और उसकी हत्या कर दी.
कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर देने का आरोप
परिजनों के अनुसार रोहित जब देर रात घर नहीं लौटा तो सुबह उसकी तलाश शुरू की गई. उसकी तलाश करने के बाद उसका शव रजवाहे के किनारे पड़ा मिला. परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर हत्या का आरोप लगाते हुए रोहित के सोशल स्टेटस के कुछ स्क्रीनशॉट भी पुलिस को दिए हैं. इसके मुताबिक रोहित ने शाम को व्हाट्सएप चैट और सोशल स्टेटस के जरिए कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर और से मारने का आरोप स्कूल प्रबंधक पवन चौहान पर लगाया है. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने बताया कि आज सुबह हमें एक सूचना मिली थी. जिसमें सूचना देने वाले ने बताया था कि रोहित नाम के व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. जो पेशे से एक शिक्षक है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार से मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. आगे जो हमारी फॉरेन्सिक टीम है. उसकी फाइंडिंग्स और पीएम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
Aligarh News: आधुनिकीकरण योजना का लाभ लेने वाले फर्जी मदरसों पर प्रशासन सख्त, जांच के लिए कमेटी गठित