लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से बढ़ते मामले देख योगी सरकार ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू को सोमवार 10 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया है. बता दें कि इसके पहले शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया था, जो दो दिन के लिए और बढ़ाकर गुरुवार 6 मई सुबह तक कर दिया गया था. अब यह 10 मई तक रहेगा.
पिछले हफ्ते शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू हुआ लॉकडाउन अब करीब 10 दिन का हो गया है. इस दौरान अनिवार्य सेवा पहले की तरह से चालू रहेंगी. नगर पालिका और नगर निगम की टीमें प्रदेश में इस दौरान जगह-जगह पर सैनिटाइजेशन का काम करेंगी. सरकार के लॉकडाउन बढ़ाने के कारण अब प्रदेश में पंचायत चुनाव के विजेता बड़ा जश्न मनाने से भी वंचित रहेंगे.
किसी का भी बेवजह बाहर निकलना बंद होगा
कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तर प्रदेश में लगातार जारी है. इसी के चलते प्रदेश सरकार ने पहले वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था. अब इसी पाबंदी को बढ़ाने से लॉकडाउन के दौरान किसी का भी बेवजह बाहर निकलना बंद होगा. जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा. बाजार बंद रहेंगे, साप्ताहिक मार्केट नहीं लगेंगी.
कोरोना केस को लेकर यूपी में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है तो कभी पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. बीच-बीच में कोरोना केसों में गिरावट भी दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
UP Lockdown: यूपी में फिर बढ़ा कोरोना लॉकडाउन, अब 10 मई की सुबह तक रहेगी पाबंदी