UP Assembly Session 2024: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को विधानसभा के घेराव का ऐलान किया है, जिसे देखते हुए विधानसभा परिसर के आसपास बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगाए गए हैं. ये बैरिकेड्स सामान्य से काफी ऊंचे हैं और उनके ऊपर नुकीले लोहे लगे हुए हैं जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये सरकार हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या कराना चाहती है.
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार से ही यूपी विधानसभा के आसपास सुरक्षा की तैयारी की जा रही है इसके तहत कई फ़ीट ऊंचे बैरिकेड लगाए गए हैं. ये बैरिकेड्स सामान्य से ऊंचे हैं. जिन पर नुकीला लोहा भी लगा हुआ है. जिस पर कांग्रेस ने हमला बोला है. अजय राय ने कहा कि ये पहली बार ऐसा हो रहा है कि यहां हमारे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए यहां नुकीले भाले लगाए गए हैं. ये नुकीले भाले हमारे लोगों के पैर, सिर या पेट में घुस सकता है. ये सरकार हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या करना चाहती है. हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मारना चाहती है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या कराने का आरोप
अजय राय ने कहा कि ये पहली बार हो रहा है यूपी के इतिहास में कि किसी आंदोलन को इस तरह के बैरिकेड बनाकर रोकने की कोशिश की जा रही है. जिस तरह से गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने का प्रयास किया, उसी तरह हमारे कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है लेकिन हम इन सबके बाद भी इन्हें गिराकर आगे जाएंगे और विधानसभा में प्रवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि ये सरकार घबराई हुई है और पुलिस के सहारे हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को डरा-धमकाकर रोक रही है.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन को पूरी तरह सफल बनाने की कोशिशे की जा रही है. अलग-अलग जगह से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच चुके हैं. कांग्रेस ने कहा कि वो सरकार की दमनकारी नीतियों के आगे झुकने वाली नहीं है. वहीं पुलिस की ओर से इलाके में धारा 163 लागू की गई है. पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि विधानसभा का तृतीय सत्र चल रहा है ऐसे में घेराव से क़ानून व्यवस्था और विशिष्ट लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है.