गोरखपुर. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक बार फिर संगठन में जान फूंकने की कवायद में जुटी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से दो दिवसीय ब्लॉक अध्यक्ष प्रशिक्षण शिविर से इसकी शुरुआत हो चुकी है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को ध्वजारोहण कर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया. हालांकि तकनीकी वजहों से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वर्चुअल माध्यम से इस प्रशिक्षण शिविर से नहीं जुड़ सकीं. अब वे रविवार को ब्लाक अध्यक्षों को संबोधित करेंगी.
दक्षिणांचल के ग्रामीण इलाके गोला बाजार में वीएसएवी पीजी कॉलेज में 11 जिलों के 155 ब्लॉक अध्यक्ष के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ध्वजारोहण कर दो दिवसीय ब्लॉक अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य और गांव-गांव तक संगठन कैसे पहुंचे इसके लिए पूरे प्रदेश में काम किया है.
बीजेपी और संघ पर लल्लू का निशाना
लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनपदों के अध्यक्ष के बाद ब्लॉक अध्यक्षों का निर्माण, जिला कांग्रेस कमेटी और अब न्याय पंचायतों के संगठन सृजन के साथ ब्लॉक अध्यक्षों के संगठन, प्रशिक्षण शिविर आयोजित है. 155 ब्लाक अध्यक्ष यहां पर आए हैं. कांग्रेस पार्टी गांधी जी के आदर्शों पर चलते हुए अपनी विचारधारा के साथ निरंतर गांव, गरीब, खेत-खलिहान, किसान-नौजवान की आवाज को हम कैसे मजबूत करेंगे इस पर चर्चा होगी.उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस तेजी के साथ गांव और देश-विदेश के साथ सामाजिक ताने-बाने को पूरी तरह समाप्त करने के साथ मुद्दों और विषयों से विषयांतर करके धर्म और जाति की राजनीति में झोंकने की कवायद कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने साथ मुद्दों, विषयों और गांधीजी के विचारों पर चलते हुए कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रियंका गांधी के प्रभारी बनने के बाद कांग्रेस पार्टी ब्लॉक स्तर पर पार्टी को मजबूती के साथ स्थापित करने के साथ जनता के हित की लड़ाई लड़ने की कवायद कर रही है.
दो दिन तक चलेगा पहले ब्लॉक सम्मेलन
बता दें कि पूर्वांचल जोन का पहला ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मेलन दो दिनों तक चलेगा. बनारस, आजमगढ़, मऊ, बलिया के साथ गोरखपुर और बस्ती मंडल के 7 जिले गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर और बस्ती के 155 ब्लॉक अध्यक्ष शुक्रवार की शाम को प्रशिक्षण शिविर में पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें: