Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (UP Congress) नई रणनीति के साथ काम कर रही है. इसके लिए पार्टी स्थानीय संगठन से लेकर राज्य स्तर तक के संगठन में बदलाव कर रही है. इसके लिए कांग्रेस (Congress) का हाईकमान भी एक्टिव नजर आ रही है. वहीं अब खबर आई है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी कांग्रेस के दिग्गजों को दिल्ली (Delhi) तलब किया है. 


यूपी में करीब एक महीने पहले ही राज्य स्तर पर संगठन में बदलवा किया गया था. तब प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी के अलावा छह प्रांतीय अध्यक्ष को भी नियुक्त किया गया था. अब इन सभी नेताओं को दिल्ली तलब किया गया है. माना जा रहा है कि इन सभी नेताओं की दिल्ली में क्लास लगेगी. इस दौरान उन्हें महीने भर का अपना कामकाज का हिसाब देना होगा. 


UP Politics: 2009 का वो किस्सा, जब आजम खान ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कर दी थी बगावत, पढ़े यहां


मांगे जाएंगे सुझाव
यूपी कांग्रेस के नेता बृजलाल खाबरी और छह प्रांतीय अध्यक्ष को दिल्ली तलब किया गया है. ये सभी अगले हफ्ते दिल्ली जाएंगे. प्रियंका गांधी प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और प्रांतीय अध्यक्षों के कामों को दिल्ली में परखेंगी. इसके अलावा जिलों के दौरों और पार्टी की स्थितियों की रिपोर्ट भी इन नेताओं से मांगी गई है. वहीं पार्टी के स्थानीय स्तर पर सुधार के लिए सुझाव भी मांगे गए हैं. 


माना जा रहा है कि निकाय चुनाव को लेकर भी बैठक में रणनीति तय होगी. बता दें कि बृज लाल खाबरी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के छह प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे, अनिल यादव और योगेश दीक्षित बनाए गए थे. जिसके बाद वे हर जिले का दौरा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे अपनी तैयार की गई रिपोर्ट दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस हाईकमान को सौप देंगे.