लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को लाने के लिए बस पॉलिटिक्स काफी गरमा गई है. कांग्रेस ने जब श्रमिकों को लाने के लिए 1000 बसें देने को लेकर चिट्ठी लिखी, तो उसके जवाब में योगी सरकार ने चिट्ठी लिखकर उन्हें बसें लाने की मंजूरी दे दी, लेकिन कांग्रेस ने जो लिस्ट सौंपी, उसमें कई ऐसे नंबर थे, जो ऑटो, एंबुलेंस, कार और बाइक के निकले हैं.


इसे लेकर यूपी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी की कांग्रेस 'फर्जीवाड़ा कांग्रेस पार्टी' है, इन्हें मजदूरों से कोई संवेदना नहीं है. ये कोई सेवा भाव के साथ नहीं काम करना चाहते, बल्कि इसे केवल फोटो अपॉर्चुनिटी बनाने में जुटे हैं. इस परिवार का सदियों से ऐसा ही रवैया रहा है.


उन्होंने कहा इससे पहले नेशनल हेराल्ड शेयर मामले में, जमीनों पर दामाद गेट जैसे मुद्दे सबको पता हैं. इतने संवेदनशील मुद्दे पर भी जिस तरीके से कांग्रेस राजनीति कर रही है, वह ठीक नहीं है.  प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धार्थनाथ सिंह ने उन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाते हुए कहा कि तमाम गाड़ियां ऐसी हैं, जिनका लिस्ट में नाम है, लेकिन वह बस ना होकर थ्री व्हीलर हैं या कार है या फिर एंबुलेंस हैं.


अब यूपी बीजेपी ने भी ट्वीट कर कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उसने लिखा, कांग्रेस का बस घोटाला। भाई आलू से सोना बना रहा था, बहन ऑटो से बस बनाने लगी।





एक ट्वीट में बीजेपी ने लिखा कि कांग्रेस के नस-नस में घोटाला है. पर पब्लिक है, जो सब जानती है.








दरअसल, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी गई 1000 बसों की लिस्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा निकलकर सामने आया है. जिसके बाद  बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. प्रियंका द्वारा भेजी गई लिस्ट में  स्कूटर, ऑटो रिक्शा और तिपहिया वाहनों के साथ एंबुलेंस का नंबर तक शामिल है. इसकी पुष्टि परिवहन विभाग के एप्प से की गई है. इसपर यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि  प्रियंका द्वारा भेजी गई लिस्ट में वाहनों के जो नंबर दिए गए हैं, उनमें अधिकतर ब्लैकलिस्टेड है. उन्होंने कहा कि प्रियंका वाड्रा मजदूरों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. कोरोना के संकट काल में ओछी राजनीति करने की बजाए कांग्रेस को सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग करना चाहिए.


फर्जीवाड़ा ऐसे सामने आया


प्रियंका गांधी द्वारा जारी लिस्ट में से एक गाड़ी के नंबर को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ‘वाहन’ वेबसाइट पर  ‘Vehicle Registration Status‘ विकल्प में जाकर चेक किया गया. इसमें गाड़ी संख्या UP-83-T-1006 बजाज ऑटो लिमिटेड की एक तिपहिया गाड़ी है. जिससे ये स्पष्ट हो गया कि ये बस नहीं बल्कि एक ऑटो है, जो फिरोजाबाद के मोहम्मद इरशाद के नाम पर पंजीकृत है. इसका  इंश्योरेंस भी नहीं है.


इतना ही नहीं, जब बसों के नंबरों को खंगालना शुरू हुआ, तो कार के डिटेल्स निकलकर सामने आए. बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में अधिकतर राजस्थान के नंबर है और कई ब्लैकलिस्टेड हैं.


यह भी पढ़ें:


यूपी सरकार और कांग्रेस में बसों पर छिड़ा सियासी संग्राम, प्रवासी मजदूरों की मदद पर तेज हुआ लेटर वार