Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो एडिट कर वायरल किए जाने का मुकदमा यूपी कांग्रेस के खिलाफ लखनऊ में मामला दर्ज हुआ. आरोपी ने पीएम मोदी के वीडियो से छेड़छाड़ कर मीम बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. लखनऊ के वजीर हसन रोड पर रहने वाले शिव मुनि सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं.
शिव मुनि सिंह ने हजरतगंज लखनऊ के प्रभारी निरीक्षक को एक पत्र लिखकर वायरल हो रहे फेक वीडियो पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही हैं.यह वीडियो माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के अलग-अलग वीडियो के कुछ- कुछ अंश को कट कापी पेस्ट कर तथा उनके कहे गए मूल व्यकतव्य को हटा कर दूसरी आवाज को डाल कर यह वीडियो राजनीतिक विद्वेष से माननीय प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने आम जनमानस में वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से षड्यंत्र कर तैयार कर प्रचारित किया जा रहा हैं.
यूपी कांग्रेस के खिलाफ मामला दर्ज
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर inc_uttarpradesh नाम के आईडी द्वारा एक मीम प्रचारित किया जा रहा हैं. यह वीडियो माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के अलग-अलग वीडियो के कुछ- कुछ अंश को कट कापी पेस्ट कर तथा उनके कहे गए मूल व्यकतव्य को हटा कर दूसरी आवाज को डाल कर यह वीडियो राजनीतिक विद्वेष से माननीय प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने आम जनमानस में वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से षड्यंत्र कर तैयार कर प्रचारित किया जा रहा हैं.
आम जनमानस में वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से षड्यंत्र से तैयार कर इसे प्रसारित किया जा रहा हैं, जिससे आम जनमानस को एक-दूसरे के विरुद्ध भड़काया जा सके. झूठे एवं भ्रामक तथ्य के आधार पर तैयार यह वीडियो न केवल आपत्तिजनक है बल्कि इसे देख सुन कर हम आम जन की भावना आहत हुई है तथा लोगों में गुस्सा एवं अशान्ति की भावना उत्पन्न हो रही हैं. जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने का एक गहरा षड्यंत्र हैं. अत निवेदन है कि उक्त प्रकरण के दृष्टिगत संबंधित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की कृपा करें.
ये भी पढ़ें: Congress-BSP Alliance: कांग्रेस संग गठबंधन पर बसपा ने फिर दिया बयान, कहा- कोई संभावना नही