सहारनपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सहारनपुर पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया. लल्लू ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ हर वक्त खड़ी है. सरकार जब तक तीनों काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती, तब तक कांग्रेस किसानों के हक में आवाज उठाती रहेगी.


"दबाई जा रही है किसानों की आवाज"
लल्लू ने सरकार पर किसानों की आवाज दबाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी को तानाशाह की सरकार बताया. लल्लू ने कहा कि बीजेपी दमन की राजनीति कर रही है. सरकार कृषि कानूनों द्वारा जबरदस्ती किसानों की जमीन लेकर उसी जमीन पर उनको मजदूर बनाने की साजिश रच रही है. पूरा देश, नौजवान और किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहा है. बीजेपी सरकार को इसका समाधान निकालना चाहिए. अब तो सरकार अपने हथकंडों से आंदोलन को तितर-बितर कर देना चाहती है.


"पत्रकारों पर भी केस दर्ज कर रही सरकार"
लल्लू ने आगे कहा, "सरकार किसानों पर तो मुकदमा लिख ही रही है. किसानों की खबर दिखाने वाले पत्रकारों पर भी मुकदमें कर उनको जेल भेजा जा रहा है. 26 जनवरी को लाल किला पर झंडा लगाने वाले शख्स के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं की गई."





सरकार को अंबानी, अडानी की चिंता : लल्लू
लल्लू ने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार की कुनीतियों के कारण छोटे-मझौले व्यापारी बर्बादी की कगार पर हैं. ये सरकार की चौखट पर अपना हक मांग रहे है, लेकिन सरकार सुनने को राजी नहीं. इस सरकार को सिर्फ अंबानी, अडानी की चिंता है.


ये भी पढ़ें:



अखिलेश यादव ने फिर साधा निशाना, कहा- BJP ने खरबपतियों को फायदा दिया तो आम जनता को सताया


बागपत: महापंचायत में लिए गए अहम फैसले, राकेश टिकैत के धरने को मजबूती देंगे किसान