Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे अजय कुमार लल्लू, कहा- किसान विरोधी है मोदी सरकार
किसानों के समर्थन में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. लल्लू ने कृषि कानून के खिलाफ किसानों के साथ समर्थन जताया है.
गाजियाबाद. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. 10 दिन से किसान इन नए कानूनों के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. दिल्ली-यूपी सीमा पर गाजीपुर बॉर्डर पर भी सैकड़ों किसान डटे हुए हैं. उधर किसानों के समर्थन में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी यहां पहुंचे. लल्लू ने कृषि कानून के खिलाफ किसानों के साथ समर्थन जताया है.
किसानों के समर्थन में यहां पहुंचे लल्लू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. लल्लू ने कहा "ये सरकार किसान विरोधी है. हम नए कानूनों को वापस लेने की मांग करते हैं."
Uttar Pradesh Congress president Ajay Kumar Lallu reaches Ghazipur border (UP-Delhi border) to support the farmers protesting against the new farm laws. "This govt is anti-farmer. We demand that the new laws be withdrawn," he says. pic.twitter.com/B32zvi2YWb
— ANI UP (@ANINewsUP) December 5, 2020
दोपहर 2 बजे होगी बैठक आज सरकार और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की वार्ता है. दोपहर दो बजे ये बैठक होगी. माना जा रहा कि इस बैठक में कोई फैसला हो सकता है. दरअसल, 3 दिसंबर को हुई पिछली बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों की कई मांगों पर विचार का भरोसा दिया था. वहीं, किसानों ने साफ कर दिया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे आंदोलन को और तेज कर देंगे.
8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान उधर, आज होने वाली बैठक से पहले किसानों संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों ने साफ कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे दिल्ली जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर देंगे.
ये भी पढ़ें: