गाजियाबाद. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. 10 दिन से किसान इन नए कानूनों के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. दिल्ली-यूपी सीमा पर गाजीपुर बॉर्डर पर भी सैकड़ों किसान डटे हुए हैं. उधर किसानों के समर्थन में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी यहां पहुंचे. लल्लू ने कृषि कानून के खिलाफ किसानों के साथ समर्थन जताया है.


किसानों के समर्थन में यहां पहुंचे लल्लू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. लल्लू ने कहा "ये सरकार किसान विरोधी है. हम नए कानूनों को वापस लेने की मांग करते हैं."





दोपहर 2 बजे होगी बैठक
आज सरकार और किसान नेताओं के बीच पांचवें दौर की वार्ता है. दोपहर दो बजे ये बैठक होगी. माना जा रहा कि इस बैठक में कोई फैसला हो सकता है. दरअसल, 3 दिसंबर को हुई पिछली बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों की कई मांगों पर विचार का भरोसा दिया था. वहीं, किसानों ने साफ कर दिया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे आंदोलन को और तेज कर देंगे.


8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान
उधर, आज होने वाली बैठक से पहले किसानों संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों ने साफ कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे दिल्ली जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर देंगे.


ये भी पढ़ें:



नोएडा: चिल्ला बॉर्डर पर डटे किसान बोले, 'अगर बात नहीं बनी तो करेंगे दिल्ली कूच और संसद का घेराव'


बीकेयू नेता राकेश टिकैत की मांग, किसानों को ट्रैक्टर पर बैठकर लालकिला, राष्ट्रपति भवन देखने की मिले मंजूरी