UP Congress News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने आरपीएन सिंह (RPN Singh) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ी जाति के एक सामान्य व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया इसलिए आरपीएन सिंह ने इस्तीफा दे दिया.


लल्लू ने दावा किया कि कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को तमकुहीराज में पुलिस ने तब पीटा था जब आरपीएन सिंह गृह राज्य मंत्री थे, उस वक्त आरपीएन सिंह मेरे आंदोलन को खत्म करने के लिए दबाव डाल रहे थे. 


लल्लू ने याद दिलाईं पुरानी बातें
यूपी कांग्रेस चीफ ने कहा कि कांग्रेस ने आरपीएन सिंह को नेता बनाया. मैं जब जेल गया तो मुझसे आरपीएन सिंह कभी मिलने नहीं आये. आरपीएन सिंह कांग्रेस के किसी कार्यकर्ता के सुख दुख के साथी नहीं रहे. उनको कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका दिया लेकिन वो बने नहीं. आज आरपीएन सिंह को पिछड़ा वर्ग याद आ रहा है. 


लल्लू ने कहा- आरपीएन सिंह खुद को क्षत्रिय लिखते हैं, वो पिछड़ों के नेता नहीं हो सकते. आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद जैसे राजा-महाराजा पिछड़ों को आगे बढ़ते नहीं देख सकते. सीबीआई और ईडी के डर से ये लोग भागे हैं. 


 जब तक जिंदा हूं तब तक कांग्रेस में रहूंगा- लल्लू
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऐश-ओ-आराम करने वालों की जरूरत नहीं है. जिसको रहना है वो रहे जिसको जाना है वो जाए. 2 साल में जितनी बड़ी घटनाएं हुईं उनमें आरपीएन सिंह और जितिन कभी सड़क पर आंदोलन करने नहीं आये. इनको प्रदेश माफ नहीं करेगा.  कांग्रेस नेता ने कहा कि अब कांग्रेस नई कांग्रेस है जो पिछड़ों के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी है.


लल्लू ने कहा- 'आरपीएन सिंह मेरे बारे में प्रचार कर रहे हैं कि मैं भी बीजेपी जाने वाला हूँ, मैं राहुल गांधी का सिपाही हूँ, एक सामान्य परिवार के आदमी को राहुल गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, मैं जब तक जिंदा हूं तब तक कांग्रेस में रहूंगा.'


UP Election: जेल में हैं बाहुबली पिता, सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी लंदन से पढ़ी बेटी, दिलचस्प हुआ मुकाबला


रायबरेली में शराब पीने से 6 लोगों की मौत, दो दर्जन की हालत गंभीर, मुख्य आरोपी ठेकेदार धीरेंद्र सिंह परिवार समेत फरार