लखनऊ. कांग्रेस ने योगी सरकार पर पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर लोकतांत्रिक तरीके से निकाली जा रही संदेश यात्राओं को रोकने का आरोप लगाया है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में कहा, ‘‘स्थापना दिवस पर कांग्रेस ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संदेश पदयात्रा का आयोजन किया था, लेकिन योगी सरकार के इशारे पर पुलिस ने कई जिलों में यात्राएं निकालने से रोक दिया.’’
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र विरोधी कुछ शक्तियां संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कुचलना चाहती हैं. अपने अधिकारों के लिए जब कोई आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जाता है. योगी सरकार लोकतंत्र की हत्या और संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है.
लल्लू का आरोप, माल्यार्पण भी नहीं करने दिया
उन्होंने कहा कि ध्वजारोहण के बाद उनके नेतृत्व में ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ निकालकर हजरतगंज स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए प्रदेश मुख्यालय से निकलते ही पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया और माल्यार्पण तक नहीं करने दिया गया. पदयात्रा रोके जाने पर लल्लू एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं की पुलिस से नोंक-झोंक और बहस हुई. इसके बाद लल्लू के नेतृत्व में कई वरिष्ठ नेता एवं सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय पर उपवास पर बैठ गये.
"भूख और ठंड से मर रही हैं गाय"
लल्लू ने आरोप लगाया कि सीएम योगी गाय माता को गुड़, चना और रोटी खिलाकर फोटो खिंचाते हैं और वायरल करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि प्रदेश की गौशालाओं में सरकार की भ्रष्टाचारी नीति के चलते गायें भूख और ठंड से मर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा निकाली तो सरकार ने पुलिस द्वारा पदयात्रा रुकवाकर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तारी किया. ललितपुर से पुलिस ने मुझे लखनऊ लाकर घर में कैद कर दिया और भारी नाकेबन्दी कर दी है.
ये भी पढ़ें: