Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मध्य प्रदेश चुनाव में हम उन्हें 6 की जगह 7 सीटे देते लेकिन उन्होंने हमारी सीटों के एलान से पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. वह बहुत बड़े आदमी हैं मैं उनके आगे कुछ भी नहीं हूं, मैं एक छोटा सा कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं. वह अगर वास्तव में भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश में हमारा साथ दें.


वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चिरकुट नेता वाले बयान पर अजय राय ने कहा है कि अखिलेश यादव एक बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह मुझे जितनी चाहे उतनी गालियां दे दें, लेकिन वह मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस का साथ दें अगर वह वास्तव में भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करना होगा. इसके साथ ही यूपी कांग्रेस चीफ ने कहा कि रामगोपाल यादव बहुत बड़े नेता हैं. मैंने पहले भी बताया कि मैं कांग्रेस पार्टी का एक बहुत छोटा सा कार्यकर्ता हूं, इन सब के आगे मेरी कोई औकात नहीं है. यह चाहेंगे तो मेरी जमानत जब्त कर लेंगे यह लोग जो चाहे वह कर सकते हैं.


बता दें कि समाजवादी पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशी घोषित करने को लेकर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने सवाल उठाए हैं. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कहा है कि अगर उन्हें पहले दिन पता होता कि  INDIA का विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो कभी मिलने नहीं जाते. हमारी पार्टी के लोग और न ही हम कभी सूची देते कांग्रेस के लोगों को. गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश में केंद्र के लिए होगा तो उसपर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही अखिलेश ने कहा है कि "हमें ये जानकारी मिल रही है गठबंधन केवल दिल्ली के स्तर पर है तो ठीक है जब दिल्ली की बात होगी तब की जाएगी. प्रदेश स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो ये हमने स्वीकार कर लिया इसलिए अपनी पार्टी के टिकट घोषित कर दिए."


UP Politics: एमपी में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस पर भड़के अखिलेश यादव, I.N.D.I.A गठबंधन की बढ़ेगी टेंशन?