कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बातचीत के दौरान कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार सपा मुखिया ऑस्ट्रेलिया और सैनिक स्कूल से पढ़े हुए हैं. लेकिन मुझ पर की गई उनकी अमर्यादित टिप्पणी गली जैसे और बेहद साधारण व्यक्ति की तरह नजर आ रही है. कांग्रेस पार्टी ने घोसी उपचुनाव से लेकर अन्य जगहों पर बड़ा दिल दिखाते हुए हमेशा से ही गठबंधन के नियमानुसार सपा का साथ दिया है. आज भी हम विनम्रता पूर्वक अखिलेश यादव से लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए अपील कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पिता का अपमान करने वाले से क्या अपेक्षा की जा सकती है. उन्होंने तो भारतीय राजनीति के बड़े नेता माने जाने वाले माननीय मुलायम सिंह यादव का भी अपमान कर दिया था.
बागेश्वर उपचुनाव में सपा मुखिया ने बीजेपी एजेंट की तरह काम किया
मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर छिड़े सियासी जंग के सवालों पर अजय राय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया द्वारा बीजेपी एजेंट की तरह काम किया है. यही वजह रही कि वहां पर हार हुई, जबकि कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन के अनुसार सभी को एक साथ लेकर चल रही है. घोसी उपचुनाव में हमारी तरफ से सबसे पहले समाजवादी पार्टी को समर्थन का एलान किया गया, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की. जिन राज्यों में हम अधिक मजबूत स्थिति में है वहां पर समाजवादी पार्टी को हमारा समर्थन करना चाहिए जबकि सपा प्रमुख यह रुख दिखा रहें हैं.
विधानसभा चुनाव के बाद हम बैठक करेंगे- अजय राय
वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद हम बैठक करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने नेक इरादों के बल पर सभी दलों को एक साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.