UP News: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की तरफ से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम किए जाने के बाद भी विपक्ष का हमला जारी है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने कहा है कि 9 सालों तक इन्होंने न गैस के दाम कम किए और न ही डीजल के कम किए और जनता का पैसा चूसते रहे. सामने चुनाव आ रहा है, चुनाव का एक भय, दूसरा इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की लगातार बैठक हो रही है, दो ही बैठक के बाद से इनकी इतनी हवा खराब हो गई कि इन्होंने सोचा कि जो जनता का शोषण कर रहे हैं, अगर दाम नहीं किए तो जनता जवाब देगी.


अजय राय ने कहा कि बीजेपी को लगा कि अगर दाम कम नहीं किए तो आगामी दिनों में पांच विधानसभा चुनावों में हार का सामने करना पड़ेगा. इसलिए जल्दबाजी में फैसला लिया. अजय राय ने आगे कहा कि साल 2014 में 400 रुपये में सिलेंडर तो हम दे ही रहे थे, जब नरेंद्र मोदी ने कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं तो लोगों को लगा कि शायद अब 200-300 रुपये में मिलेंगे. सस्ता कर देंगे लेकिन रेट तिगुना हो गया. इससे जनता बहुत ठगा महसूस कर रही है. वहीं हमारी राजस्थान की कांग्रेस सरकार 500 रुपये में सिलेंडर दे रही है.


स्मृति ईरानी पर भी अजय राय ने बोला हमला


यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार कोई भी फैसला चुनाव के समय या पहले लेती है. इस दौरान उन्होंने अमेठी से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने चुनाव के दौरान कहा था कि कमल का बटन दबाओ और 13 रुपए किलो चीनी ले जाओ. इस तरह की बात करके उन्होंने अमेठी की जनता को भ्रमित किया. इसी तरह बीजेपी ने देश में भी किया. क्या झूठ बोलकर जनता का वोट लेंगी. अमेठी की जनता इस बार सबक सिखाएगी. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो पूरी ताकत लगा देंगे.


ये भी पढ़ें- Geetika Srivastava: बस्ती की बेटी गीतिका श्रीवास्तव पाकिस्तान में संभालेंगी भारतीय उच्चायोग की कमान, जानें- माता-पिता ने क्या कहा?