Ayodhya Lights Stolen News: अयोध्या में राम मंदिर की तरफ जाने वाले रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 50 लाख रुपये के 3800 बैम्बू लाइट और 96 गोबो प्रोजेक्टर को चोरों ने चुरा ली हैं. यह चोरी की घटना अयोध्या की सबसे सुरक्षित स्थान से हुई और किसी की भनक तक नहीं लगी. ये मामला तब सामने आया जब कॉन्ट्रेक्टर ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.


वहीं इस मामले को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा-"अयोध्या के रामपथ और भक्तिपथ से 50 लाख रुपये के 3800 बैम्बू लाइट और 96 गोबो प्रोजेक्टर चोरी हो गए. बताया जा रहा है यह घटना श्रीराम मंदिर उद्घाटन के तीन महीने बाद ही घटित हुई। जिसकी ऑनलाइन FIR अब 9 अगस्त को दर्ज हुई है. आखिर क्या वजह है कि सरकार इतने दिनों तक घटना को छुपाती रही? सरकार कहती है कि रामपथ और भक्तिपथ CCTV कैमरों से लैस है और उसकी सुरक्षा में 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है तो फिर इतनी संवेदनशील स्थान पर चोरी कैसे हो गयी? योगी बाबा अक्सर अयोध्या के रास्ते पर बढ़ते रहते हैं फिर उन्हें इस चोरी का पता इतने दिनों तक कैसे नहीं चला? कहीं चोर-पुलिस मौसेरे भाई का खेल-खेलकर तो ये चोरी नहीं हुई?


यह घटना श्री राम मंदिर उद्घाटन के तीन महीने बाद ही घटित हुई है, जिसकी ऑनलाइन FIR अब 9 अगस्त को दर्ज हुई है. आखिर क्या वजह है कि सरकार इतने दिनों तक घटना को छुपाती रही? सरकार कहती है कि राम पथ और भक्तिपथ CCTV कैमरों से लैस है और उसकी सुरक्षा में 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है, तो फिर इतने संवेदनशील स्थान पर चोरी कैसे हो गई? 


मंदिर के उद्घाटन के कुछ ही महीने में लाइट्स चोरी 


फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा ने शिकायत की थी, ''रामपुर और भक्तिपथ पर लगाई गई 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो गई हैं. राम जन्मभूमि थाने में दी गई शिकायत के अनुसार ‘रामपथ पर 6,400 बैम्बू लाइट और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थीं. 19 मार्च तक सभी लाइट लग चुकी थीं. निरीक्षण के बाद पता चला कि कुछ लाइटें गायब हैं. करीब 3,800 बैम्बू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चुरा ली गई हैं.''


ये भी पढ़ें: कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे का फिर दिखा अनोखा अंदाज, बुलडोजर पर चढ़कर निकाली तिरंगा यात्रा