By Election 2024: सात राज्यों के 13 विधानसभा सीटों पर आए उपचुनाव के नतीजे पर अजय राय ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि यह जनता का कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के प्रति भरोसा है. जनता ने अब पूरी तरह से मूड बना लिया है. भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए अब कांग्रेस पार्टी, इंडिया गठबंधन के साथ जनता खुद मैदान में उतर चुकी है. भारतीय जनता पार्टी महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर, NEET जैसे अहम मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार नहीं है. केवल पुराने मुद्दों को उठाकर जनता को भ्रमित करना चाहती है.


संविधान हत्या दिवस को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान अजय राय ने कहा कि यह संविधान हत्या दिवस मनाने की बात कर रहे हैं, जबकि इन्होंने खुद संविधान की हत्या की है. सालों पुरानी बात को लेकर आप जनता को भ्रमित करना चाहते हैं, जबकि इस समय जनता अपने मुद्दों को लेकर आपसे सवाल पूछ रही है. आपके पास उसका कोई जवाब नहीं है और यही वजह है कि जनता इन्हें नकार रही है.


भाजपा में आपस में ही नहीं पट रही- अजय राय


इसके अलावा भाजपा के अंदर गुटबाजी पर तंज कसते हुए अजय राय ने कहा कि इनके पार्टी के अंदर सांसद  विधायक डिप्टी सीएम मंत्रियों की आपस में नहीं पट रही. यह लोग पूरी तरह से जान चुके हैं. इसलिए इनके ही विधायकों द्वारा अपनी पार्टी पर निशाना साधने की बातें सामने आ रही है. भारतीय जनता पार्टी से ही जौनपुर के स्थानीय विधायक ने जो कुछ भी कहा वह स्पष्ट दर्शाता है की पार्टी में ही आपसी कलह है. 


वहीं अजय राय ने बेदी राम के मामले पर कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की साजिश है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा अलग-अलग बयान देने का वक्त नहीं है. बेदी राम सुभासपा से विधायक चुने गए हैं तो उन पर कार्रवाई करना सुभासपा प्रमुख की  जिम्मेदारी बनती है. ओमप्रकाश राजभर को अपने विधायक को बर्खास्त करना चाहिए.


शेयर ट्रेडिंग के नाम पर युवक से की थी 14 लाख की ठगी, अब पुलिस ने कराए पैसे वापस