अजय राय ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया बब्बर शेर, मिशन-27 के लिए भी कर दिया बड़ा ऐलान
UP News: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि महाकुंभ आयोजन हजारों वर्ष की हमारी परंपरा है. बिल्कुल सही बात है कि महाकुंभ में निमंत्रण की कोई परंपरा नहीं रही है और इसकी जरूरत भी नहीं है.
Varanasi News: कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने नव वर्ष के प्रथम दिन अपने कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताते हुए कहा कि साल 2027 में हम उत्तर प्रदेश में मजबूती से सरकार बनाएंगे. कुंभकरण की नींद सोई हुई इस सरकार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जगाते रहेंगे. हमारे कार्यकर्ता लोगों की हर पीड़ा संकट में हमेशा खड़े रहते हैं और आगे भी खड़े रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने महाकुंभ आयोजन के निमंत्रण पत्र को लेकर चल रहे सियासत और आरएसएस के मुखपत्र में मंदिर मस्जिद मामलों को लेकर किए गए टिप्पणी पर भी बयान दिया.
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि महाकुंभ आयोजन हजारों वर्ष की हमारी परंपरा है. बिल्कुल सही बात है कि महाकुंभ में निमंत्रण की कोई परंपरा नहीं रही है और इसकी जरूरत भी नहीं है. क्योंकि यह आस्था का विषय है. इसमें श्रद्धालु अपनी-अपनी आस्था के साथ स्नान करने के लिए पहुंचते हैं. हम भी हर बार कुंभ में जाते हैं और इस बार भी जाएंगे वहां पर स्नान करेंगे, हर हर महादेव और हर हर गंगे का उद्घोष होगा.
मोहन भागवत जी बीजेपी को नहीं सीखा पाए-अजय राय
वही मंदिर मस्जिद मामले में संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान के बाद मुखपत्र पांचजन्य में की गई टिप्पणी पर भी अजय राय ने तंज कसते हुए कहा कि- दरअसल हकीकत यह है कि अब संघ समझ चुका है कि हिंदू मुसलमान, मंदिर मस्जिद जो खोजा जा रहा है यह नाटक फैलाया जा रहा है. इससे जनता को भ्रमित किया जा रहा है. वह जनता का मुद्दा है ही नहीं लेकिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी ठीक तरीके से भाजपा कार्यकर्ताओं को सीखा नहीं पाए और जो संत मोहन भागवत से सहमत नहीं है वह भाजपा से जुड़े हुए हैं.
अरविंद केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं, इन्हें जनता हटाएगी- अजय राय
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि-10 साल तक इन्हें पुजारी ग्रंथि नहीं याद आए और अब यह उन्हें सम्मान राशि दे रहे हैं. दरअसल अरविंद केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं और इन्हें जानता हटाने वाली है. आज भी दिल्ली में जो विकास कार्य की चर्चा होती है, वह शीला दीक्षित के ही कार्यकाल में हुए काम है.
यूपी में भीषण ठंड के बीच फिर होगी बारिश, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में शीत दिवस का अलर्ट