'PM मोदी ने संगम में स्नान कर गंगा मैया से मांगी माफी', अजय राय ने क्यों कही ये बात?
UP News: यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि इसके पहले भी कुंभ और अर्ध कुंभ हुआ है ऐसा नहीं कि ये पहली बार हो रहा है, यह सरकार पूरी तरह से मार्केटिंग और इवेंट की सरकार है.

Ghazipur News: महाकुंभ की भगदड़ में कथित तौर पर मृत दरोगा अंजनी राय के गाजीपुर आवास पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा में स्नान कर गंगा मैया से माफी मांगी है. वहीं उन्होंने दरोगा के मौत को संदिग्ध बताया और मौत की न्यायिक जांच और हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग की.
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि पुलिस अपने ही दरोगा के घटना को छुपा रही है और भ्रमित कर रही. लिखा पढ़ी में 29 जनवरी को मौत की तारीख दिखा रहे हैं और फिर 30 जनवरी को मौत के बाद बात कर ट्वीट कर रहे हैं. जब एक दरोगा के मौत की बात छुपाई जा रही है तो आम आदमी के मौत का आंकड़ा भी छुपाया जा सकता है. मौत का आंकड़ा 30 दिखाया जा रहा है जबकि यह आंकड़ा हजारों में है.
उन्होंने कहा कि जब भीड़ का दबाव होगा तो इस तरह का रिपोर्ट आएगी क्योंकि मेरे भी एक कार्यक्रम में एक कार्यकर्ता की मौत में इसी तरह का मामला आया था जिसको लेकर मुझे 2 घंटे तक थाने पर बैठाया गया था. उन्होंने बताया कि पूरी तरह से महाकुंभ की व्यवस्था ध्वस्त है आज करोड़ों लोग महाकुंभ में परेशान हैं.
पीएम मोदी गंगा मैया से क्षमा मांग रहे हैं- अजय राय
अजय राय ने कहा कि इसके पहले भी कुंभ और अर्ध कुंभ हुआ है ऐसा नहीं कि ये पहली बार हो रहा है, यह सरकार पूरी तरह से मार्केटिंग और इवेंट की सरकार है. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां स्नान कर रहे हैं आज वह गंगा मैया से क्षमा मांग रहे हैं कि जो गलतियां हुई हैं उसे माफ करिए.
पुलिस-प्रशासन सरकार के दबाव में कर रहे काम- अजय राय
उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन सरकार के दबाव में इस तरह का कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में अभी तक सरकार का कोई भी मंत्री या नुमाइंदा अभी तक नहीं आया है. सदन में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष और जया बच्चन के बयान पर कहा कि हमला करना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन वस्तु स्थिति को कैसे छुपाया जा सकता है.
चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को प्रशासक पद से हटाया गया, डीएम बने नए प्रशासक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
