Manmohan Singh Died: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने दुःख व्यक्त किया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अजय राय ने भावुक होते हुए लिखा- सियासत में सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. यह सूचना बेहद पीड़ादायक है. आर्थिक सुधार, परमाणु समझौता और मनरेगा जैसी योजनाएं उनके दूरदर्शी और देश को समृद्धि के शिखर पर ले जाने वाली सोच का ही परिणाम थीं. यह देश उनके योगदान का सदैव ऋणी रहेगा. भावभीनी श्रद्धांजलि.


पूर्व पीएम के निधन पर अपना दल कमेरावादी की नेता और समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा- आर्थिक उदारीकरण की नीति एवं नव उदारवाद से भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाले,महान अर्थशास्त्री,भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का जाना न सिर्फ भारत अपितु समस्त विश्व की क्षति है. डॉ. मनमोहन सिंह जी के आर्थिक सुधारों को हमेशा याद किया जाएगा. भारतीय अर्थव्यवस्था में डॉ. सिंह के योगदान के लिए भारत के लोग सदैव उनके आभारी रहेंगे. विनम्र श्रद्धांजलि!


स्पीकर ने जताया शोक
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता रहे मनमोहन सिंह के निधन पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने भी दुःख प्रकट किया. उन्होंने लिखा- देश के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रख्यात अर्थशास्त्री और प्रबुद्ध राजनेता होने के साथ ही अपने सौम्य और सरल व्यवहार के लिए वे सदैव स्मृतियों में रहेंगे. एक कुशल प्रशासक, वित्त मंत्री और प्रधान मंत्री के रूप में उन्होंने दशकों तक राष्ट्र की सेवा की. पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं डॉ. सिंह के परिवार के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें, तथा शोकसंतप्त परिजनों और देशवासियों को संबल दें. ॐ शांति.




मनमोहन सिंह के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति


दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया जाएगा. कल सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.