Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर अजय राय की पहली प्रतिक्रिया, किया ये दावा
UP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि इसका असर आने वाले पांचों चरणों के चुनाव पर पड़ने वाला है.
Lok Sabha Election 2024: रायबरेली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर कई दिनों जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है. यह सीट पहले राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के पास थी. कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार ऐलान किए जाने के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया आई है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, "हम लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी और हम चाहते थे कि हम सबके नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें. पार्टी के कार्यकर्ताओं को और अमेठी-रायबरेली के गांव को वे (राहुल गांधी) जानते हैं. रायबरेली एक परंपरागत सीट है जहां हमेशा विकास का कार्य हुआ है, अमेठी में भी वही हाल है. मैं राहुल गांधी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं. इसका जबरदस्त असर आने वाले पांचों चरणों के चुनाव पर पड़ने वाला है."
राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'ये कांग्रेस की नैतिक पराजय'
दोपहर में करेंगे नामांकन
अमेठी लोकसभा सीट से गांधी परिवार के वफादार किशोरी लाल शर्मा चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे विशेष विमान से फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 12:15 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके बाद वह पुणे के लिए रवाना होंगे.
राहुल गांधी के रायबरेली सीट से मैदान में उतरने से अमेठी में एक दिलचस्प मुकाबला टल गया है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी दूसरी बार मैदान में हैं. रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से होगा.
बता दें कि पहले इस सीट पर राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी उम्मीदवार थीं. लेकिन वह अब राजस्थान से राज्यसभा सदस्य चुन ली गई हैं. इस वजह से वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. ऐसे में अब कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली सीट से उम्मीदवार बनाया है. इसका ऐलान कांग्रेस ने शुक्रवार की सुबह लिस्ट जारी करते हुए किया है.