UP News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज शुक्रवार (19 जुलाई) को अयोध्या मंडल कारागार में बंद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. यहां पहुंचकर अजय राय ने अखिलेश यादव का हालचाल जाना. इसी बीच यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों में नेम प्लेट लगाने पर जवाब देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत है. इस फरमान को वापस लेना चाहिए ये तुगलकी राजनीति है.


यूपी उपचुनाव में 10 सीटों पर दर्ज करेंगे जीत- अजय राय


इसके साथ ही अजय राय ने यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर कहा कि दसों सीट हम जीतेंगे और बीजेपी को दसों सीट पर हराएंगे. वहीं अयोध्या के डेवलपमेंट पर अजय राय ने कहा कि अयोध्या के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है गुजरात की कंपनियों को सारे काम दिए गए हैं. चाहे राम पथ का निर्माण हो चाहे भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो. यह आरोप हमने नहीं लगाया है यह आरोप राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने लगाया है, जो सबसे पुराने पुजारी हैं और जो विगत कई वर्षों से भगवान राम की सेवा करते आ रहे हैं.






अयोध्या भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है- अजय राय


वहीं कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि अयोध्या भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है, पूरे गुजरात की कंपनियां यहां आकर डेरा डालकर लूट रही हैं. कांग्रेस लगातार भ्रष्टाचार से लड़ रही है और बनारस में भी सरकार ने 40 हजार करोड़ रुपये खर्च किया है लेकिन वहां की भी दशा खराब है. सरकार चाहे जितना पैसा विकास में खर्च करें सब गुजरात की कंपनियां ले जा रही हैं. कांग्रेस इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतर कर लड़ेगी, भ्रष्टाचार में पूरी बीजेपी लिप्त है. बीजेपी में आपस में ही झगड़े हो रहे हैं अब यह जाने वाले हैं.


'न संगठन बड़ा होता है न सरकार...', अब अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर दे डाला जवाब